Afghanistan world cup 2023 schedule : जानिए कब,कहां और किससे भिड़ेगा अफगानिस्तान

Afghanistan world cup 2023 schedule : अफगानिस्तान क्रिकेट जितना कम समय में तेजी से आगे बढ़ा है वो वाकई में उस देश के लिए अच्छी बात है। क्योकि अफगानिस्तान ने बहुत ही कम समय में अपने खिलाड़ियों के दम पे वर्ल्ड क्रिकेट में अपना खुद का एक मुकाम बनाया। टीम ने हर उस टीम को हराया है जो क्रिकेट के इतिहास में बेहतरीन टीम मानी जाती रही है।

अब बारी है आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की जहा अफगानिस्तान खेलने के लिए तैयार है। इस बार टीम के पास और भी अच्छा मौका होगा की वो इस बड़े से टूर्नामेंट में अच्छा खेल के विश्व को बताये की उसे बेहतर क्यों बोला जाता है।

सबसे अच्छी बात इस टीम के लिए ये है कि वर्ल्ड कप इस बार भारत में खेला जा रहा है और भारत में अफगानिस्तान के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेल चुके हैं,जिसका फायदा उन्हें मिलेगा। तो आइये इस टीम के बारे में जानते हैं और इस टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल भी।

Afghanistan world cup 2023 schedule : बेहतर खेल सकती है अफगानिस्तान

1: अफगानिस्तान के नाम भले ही कोई वर्ल्ड कप या फिर कोई बड़ा टूर्नामेंट न हो,लेकिन ये टीम बेहतर है और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अच्छा कर सकती है।

2: इस टीम के पास वो काबिलियत है कि ये किसी भी टीम को पटखनी दे सकते हैं।

3: अफगानिस्तान के पास भले ही अनुभव की कमी हो लेकिन कुछ खिलाड़ियों को भारत में खेलने का अनुभव है।

4: कई खिलाड़ी हैं,जो आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हैं। और उनका भारत के पिचों पे खेलना वर्ल्ड कप में काम आएगा।

5: अगर अफगानिस्तान के किसी खिलाड़ी पे वर्ल्ड कप में नजर रहेगी तो उसमे सबसे पहला नाम आता है जादुई स्पिनर राशिद खान का। उनकी गेंदों को पढ़ना बल्लेबाजो के लिए काफी कठिन होता है।

Afghanistan world cup 2023 schedule : टीम के पास अच्छे खिलाड़ी

  • अफगानिस्तान की टीम एक बेहतर टीम है और उनके खिलाड़ियों से वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में बेहतर करने की उम्मीद होगी।
  • काफी खिलाड़ी इस टीम में ऐसे भी मिलेंगे जिन्हे भारत में खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है।
  • आईपीएल में जीतने खिलाड़ियों ने खेला है उनके पास अच्छा मौका है की वो वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर के अपनी टीम को जीत दिलाए।
  • स्टार स्पिनर राशिद खान ने तो आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेला होगा तो खास कर उनके ऊपर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी रहने वाली है।
  • युवा बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज इस समय अच्छे फॉर्म में है और एशिया कप में पकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार पारी खेल कर बता दिया था की उनकी भी तैयारी पूरी है।
  • कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी भी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं,और जॉब टीम को जरूरत होती है तब रन बना के देते हैं।
  • टीम के सबसे बेहतरीन आलराउंडर मोहम्मद नबी है। जिनका बल्ला तो बोलता ही है बल्कि विकेट निकालने में भी पीछे नहीं रहते हैं।

Afghanistan world cup 2023 schedule

तारीख

मैच

समय

जगह

मैदान

07 अक्टूबर

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश

सुबह 10:30 बजे

धर्मशाला

एचपीसीए स्टेडियम

11 अक्टूबर

भारत बनाम अफगानिस्तान

दोपहर 02 बजे

दिल्ली

अरुण जेटली स्टेडियम

15 अक्टूबर

अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड

दोपहर 02 बजे

दिल्ली

अरुण जेटली स्टेडियम

18 अक्टूबर

अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

दोपहर 02 बजे

चेन्नई

एमए चिदम्बरम स्टेडियम

23 अक्टूबर

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान

दोपहर 02 बजे

चेन्नई

एमए चिदम्बरम स्टेडियम

30 अक्टूबर

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका

दोपहर 02 बजे

पुणे

एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम

03 नवम्बर

अफगानिस्तान बनाम नीदरलैण्ड

दोपहर 02 बजे

लखनऊ

इकाना क्रिकेट स्टेडियम

07 नवम्बर

अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया

दोपहर 02 बजे

मुंबई

वानखेड़े स्टेडियम

10 नवम्बर

अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका

दोपहर 02 बजे

अहमदाबाद

नरेंद्र मोदी स्टेडियम

11 अक्टूबर को भारत से मुकाबला

भारत के साथ इस टीम को 11 अक्टूबर को अपना मैच खेलना है। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा,जहा स्पिनर्स को मदद मिल सकता है। नजरे राशिद खान और कुलदीप यादव पे टिकी रहेंगी। संभवतः आपको Afghanistan world cup 2023 schedule (अफगानिस्तान विश्व कप 2023 शेड्यूल) के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। वर्ल्ड कप से सम्बंधित और भी जानकारी के लिए आपको Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स को पढ़ना होगा।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !