ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का T20 वर्ल्ड कप को लेकर ऐलान

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम T20 (Australia National Cricket Team T20) : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। वर्ल्ड कप में हिस्सा बनने वाली 20 टीमों ने धीरे-धीरे अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है और उसमे कई नामों को लेकर पहले से ही कयास लगाय जा रहे थे वही कई ऐसे चेहरों को रखा गया है जो थोड़ा चौकाने वाला था।

ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श को सौपी गई है। मिचेल मार्श तेज बल्लेबाजी के लिए तो जाने ही जाते हैं बल्कि गेंदबाजी से विकेट भी चटकाते हैं। मिचेल मार्श की इस टीम से ऑस्ट्रेलिया को काफी उम्मीदे रहने वाली है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में परचम लहराया था तो इस लिए वो आत्मविश्वास से लबरेज होकर उतरेंगे।

यहाँ इस लेख में हम उन खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं। जिन्हे ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए चुना है। साथ ही बताएँगे की सबसे ज्यादा किस खिलाड़ी से उम्मीदे रहने वाली हैं। तो आइये टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम के बारे में जानते हैं।

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए

1- बल्लेबाज- मिचेल मार्श (कप्तान),टिम डेविड,ट्रेविस हेड,जोश इंग्लिस,मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर

2- ऑल राउंडर- पैट कमिंस,कैमरन ग्रीन,ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस

3- गेंदबाज- एश्टन एगर,नाथन एलिस,जोश हेजलवुड,मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा

Read More:- टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम T20 : टिकी रहेंगी इनपे नजरे

  1. मिचेल मार्श- ऑस्ट्रेलिया के टी-20 के कप्तान मिचेल मार्श से इस बार ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदे रहने वाली है। वो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर लेते हैं।
  2. ट्रेविस हेड- ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप दिलाया था। इस बार उनसे टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा उम्मीदे रहेंगी।
  3. टिम डेविड- आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलने वाले टिम डेविड भी लम्बे-लम्बे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। वर्ल्ड कप में इनको प्लेइंग-11 में जगह मिलना लगभग तय है।
  4. पैट कमिंस- पैट कमिंस के कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप को जीता था। कमिंस गेंदबाजी से ना सिर्फ विकेट चटकाते हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर रन बना कर भी देते हैं।

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम T20 : टाइम टेबल

तारीख

मुकाबला

जगह

5 जून

ओमान

केंसिंग्टन ओवल

8 जून

इंग्लैंड

केंसिंग्टन ओवल

11 जून

नामीबिया

नार्थ साउंड

15 जून

स्कॉटलैंड

ग्रोस


ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम T20 पर आखरी विचार

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम T20 (Australia National Cricket Team T20) टीम की घोषणा तो कर दी गई है लेकिन उसमे कई नाम ऐसे भी हैं जो आईपीएल में फॉर्म मे नहीं है। जिसमे सबसे बड़ा नाम कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल का है। ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं लेकिन अब तक इनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है जो ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय है।

अगर आप ऐसी जानकारी और भी जानना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से जान सकते हैं। यहाँ आपको क्रिकेट से जुड़ी हर जानकारी जानने को मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम T20 (Australia National Cricket Team T20) FAQs :

टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को ओमान,इंग्लैंड,नामीबिया और स्कॉटलैंड के साथ मैच खेलना है।

टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श को सौपी गई है।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !