बांग्लादेश क्रिकेट टीम का T20 वर्ल्ड कप को लेकर ऐलान

बांग्लादेश क्रिकेट टीम T20 (Bangladesh Cricket Team T20) : टी-20 वर्ल्ड कप जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों की घोषण होती चली जा रही है। अब अगर पाकिस्तान को छोड़ दिया जाए तो लगभग वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है।

बांग्लादेश की टीम ने अपनी 15 सदस्यीय टीम को लेकर घोषणा किया है जिसमे सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन को भी मौका दिया गया है। लेकिन कप्तानी उनको ना देकर बांग्लादेश ने नजमुल हुसैन को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपना कप्तान चुना है। वही तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को उपकप्तान बनाया गया है।

बांग्लादेश की टीम ने कभी कोई वर्ल्ड कप या आईसीसी का कोई भी ट्रॉफी नहीं जीता है लेकिन इस टीम को कभी भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है क्योकि ये एक ऐसी टीम है जो ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसी मजबूत टीमों को भी हराने का क्षमता रखती है। इसी लिए इस टीम से किसी भी टीम को बचना होगा। बांग्लादेश को वर्ल्ड कप के ग्रुप डी में रखा गया है,उनके साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका,श्रीलंका,नीदरलैंड्स और नेपाल जैसी टीम शामिल हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए

1- बल्लेबाज- नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान),तंजीम हसन तमीम,लिटन दास और तौहीद हृदोय

2- ऑल राउंडर- शाकिब अल हसन,महमुदुल्लाह,सौम्या सरकार और महेदी हसन

3- विकेटकीपर- जेकर अली

4- गेंदबाज- तस्कीन अहमद,तनवीर इस्लाम,रिशाद हुसैन,मुस्तफिजुर रहमान,शोरफुल इस्लाम और तंजीद हसन साकिब

5- र‍िजर्व- हसन महमूद और अफीफ हुसैन

बांग्लादेश क्रिकेट टीम T20 : इनपे रहेंगी नजरे

  • नजमुल हुसैन शान्तो : बांग्लादेश के शानदार बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो को टीम का कप्तान बनाया गया है। शान्तो से पूरे बांग्लादेश को काफी उम्मीद रहने वाला है क्योकि इस बल्लेबाज ने अपने बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है।
  • शाकिब अल हसन : बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को एक बार फिर से टी-20 वर्ल्ड कप में मौका दिया गया है। ये वर्ल्ड कप में इस टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे क्योकि ये लगातार 2007 से वर्ल्ड कप के टीम में रहे हैं।
  • तस्कीन अहमद : तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को बांग्लादेश का उपकप्तान बनाया गया है। इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को हैरान और परेशान किया है। बांग्लादेश की पेस की जिम्मेदारी इस गेंदबाज पर रहने वाला है।
  • मुस्तफिजुर रहमान : तेज गेंदबाज और सबसे अनुभवी मुस्तफिजुर रहमान का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा था। उनसे भी इस टीम को काफी उम्मीद रहने वाली है।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का T20 टाइम टेबल

तारीख

मुकाबला

जगह

7 जून 2024

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका

डलास

10 जून 2024

बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका

न्यूयॉर्क

13 जून 2024

बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स

सेंट विंसेंट

16 जून 2024

बांग्लादेश बनाम नेपाल

सेंट विंसेंट


बांग्लादेश क्रिकेट टीम T20 पर आखरी विचार

बांग्लादेश क्रिकेट टीम T20 (Bangladesh Cricket Team T20) वर्ल्ड कप में कैसी रहने वाली है इसकी पूरी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक इस लेख में बताया गया है। साथ ही अनुभवी खिलाड़ियों और जिनसे इस टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा उम्मीद है उनके बारे में भी समझाया गया है। बांग्लादेश को कब किस टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप में मैच खेलने उतरना है इसकी भी जानकारी आपको इस लेख मे दी गई है। अधिक जानकारी के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम T20 (Bangladesh Cricket Team T20) FAQs :

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग मुकाबलों मे बांग्लादेश का सामना साउथ अफ्रीका,श्रीलंका,नेपाल और नीदरलैंड्स से होना है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश की कप्तानी नजमुल हुसैन शान्तो को सौपी गई है।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !