एशिया कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के सूचि मे ये पांच नाम

एशिया कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर (Best Allrounders in asia cup 2023) के सूचि में पांच ऐसे नाम है। जो बल्लेबाजी भी बेहतरीन करते हैं और साथ-साथ गेंदबाजी से बल्लेबाजो की गिल्लियां उखाड़ते हैं। आज हम उन्ही पांचो के बारे में बात करेंगे जिनके बदौलत उनकी टीम एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। तो आइये बिना देर किये शुरू करते हैं :

एशिया कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर जिनपे रहेगी नजर

एशिया कप के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के पांच नाम जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल ही सही जगह पर हैं। तो आइये सबसे पहले उन नामों को जान लेते हैं फिर विस्तार से चर्चा करेंगे। 

1: भारतीय टीम का ऐसा खिलाड़ी जिसके फिरकी से तो सब डरते ही हैं बल्कि जब बल्लेबाजी करता है तो अच्छे-अच्छे गेंदबाज डरते है। और वो कोई और नही बल्कि रविंद्र जाडेजा हैं।

2: शाकिब अल हसन बांग्लादेश के इतिहास के सबसे अच्छे खिलाड़ी साबित हुए हैं,और ऑलराउंडर मे उनका रैंकिंग भी नंबर एक पे हैं।

3: राशिद खान वैसे तो अपने फिरकी के लिए जाने जाते हैं लेकिन जब मौका मिलता है तो बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं।

4: शादाब खान जो पाकिस्तान के खिलाड़ी हैं उनका पिछले कुछ सीरीज का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है।

5: हार्दिक पांड्या जो भारतीय टी-20 की कप्तानी भी कर रहे हैं,वो इस लिस्ट में पांचवे नंबर पे हैं।

एशिया कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी

  • ये पांचो ऑलराउंडर की कोशिश होगी की एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करके आने वाले वर्ल्ड कप में जगह पक्की रखें।
  • इनके प्रदर्शन को एशिया कप में परख के वर्ल्ड कप का जब चयन होगा तब इनके चयन में आसानी होगा।
  • एशिया कप को एक तरफ से वर्ल्ड कप का वार्मअप के तौर पे भी देखा जा रहा है।

एशिया कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर  | पांच मुख्य ऑलराउंडर 

अब इन पांचो ऑलराउंडर के बारे मे हम विस्तार से समझने का प्रयास करेंगे कि आखिर इन पांचो में ऐसा क्या है जो ये लिस्ट मे अपनी जगह बना पाय हैं। तो आइये बिना किसी देरी के इनके रिकॉर्ड को जानते हैं :

1: रविंद्र जाडेजा | भारत

भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर रविंद्र जाडेजा का नाम इस लिए इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं क्योकि उन्होंने वो मैच भी जीतवाय हैं। जो एकदम हाथ से निकल चूका था। जाडेजा के इसी काबिलियत के चलते महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें सर जाडेजा का नाम दिया था। तो आइये उनके रिकॉर्ड पे गौर करते हैं,जो बेहद रोचक हैं :

देश

खिलाड़ी

मैच

रन

विकेट

भारत

रविंद्र जाडेजा

177

2560

194

2: शाकिब अल हसन | बांग्लादेश

शाकिब अल हसन वनडे के आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग मे कितने समय से नंबर एक पे बने हुए हैं। ये खिलाड़ी ने 200 से भी अधिक मैच खेले हैं अपने देश के लिए। निश्चित तौर पे एशिया कप में महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं। तो आइये उनके रिकॉर्ड पे गौर करते हैं,जो बेहद रोचक हैं :

देश

खिलाड़ी

मैच

रन

विकेट

बांग्लादेश

शाकिब अल हसन

235

7211

305

3: राशिद खान | अफगानिस्तान

राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का वो नाम है जिसके बदौलत अफगानियों ने कई मैच जीते हैं। आने वाले एशिया कप में राशिद खान से उम्मीद लगाना लाजमी है। तो आइये उनके रिकॉर्ड पे गौर करते हैं,जो बेहद रोचक हैं :

देश

खिलाड़ी

मैच

रन

विकेट

अफगानिस्तान

राशिद खान

92

1160

170

4: शादाब खान | पाकिस्तान

आज के समय में पाकिस्तान का वो नाम जिसके फिरकी में बल्लेबाज तो फसता ही है बल्कि जब जरूरत पड़ती है रन बनाने के लिए तब ये खिलाड़ी अंत तक खड़ा रहता है। इनपे एशिया कप में नजरे टिकने वाली है क्रिकेट प्रेमियों की। तो आइये उनके रिकॉर्ड पे गौर करते हैं,जो बेहद रोचक हैं : 

देश

खिलाड़ी

मैच

रन

विकेट

पाकिस्तान

शादाब खान

59

721

77

5: हार्दिक पांड्या | भारत

हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के वो धाकड़ बल्लेबाज हैं,जो फटाफट रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन जब जरूरत पड़ती है तो टीम इंडिया के लिए विकेट निकालने में भी पीछे नहीं रहते। आज कल वो नय गेंद से भी विकेट निकालने में पीछे नहीं रहते। तो आइये उनके रिकॉर्ड पे गौर करते हैं,जो बेहद रोचक हैं :

देश

खिलाड़ी

मैच

रन

विकेट

भारत

हार्दिक पांड्या

77

1666

73

एशिया कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर (Best Allrounders in asia cup 2023) के वो पांच नाम आप जान चुके होंगे। अगर आपको इसके आलावा एशिया कप के पांच बल्लेबाज या फिर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के बारे में जानना है तो बेझिझक आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 






Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !