अब तक का चिन्नास्वामी स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड्स

चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड (Chinnaswamy Stadium IPL Records) : भारत के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान में से एक बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम भी माना जाता है। यहाँ गेंदबाजों को कम और बल्लेबाजों को पूरा पिच का सहयोग मिलता है। आईपीएल में हर बल्लेबाज चाहता है की उसे एक बार ही सही लेकिन इस मैदान पर खेलने को मिले।

गेंदबाजों के लिए कब्रगाह माना जाता है ये मैदान क्योकि यहाँ रनों का पहाड़ खड़ा होता है। चिन्नास्वामी स्टेडियम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का घरेलू मैदान भी है जहा इस टीम को काफी ज्यादा दर्शको से समर्थन मिलता है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

1:- इस छोटे से मैदान पर विराट कोहली को भरपूर समर्थन मिलता है और उन्हें देखने यहाँ हजारो के तादाद में उनके प्रशंसक आते हैं।

2:- बेंगलुरु का चिन्नास्वामी वो स्टेडियम है जहा आईपीएल इतिहास का पहला मैच खेला गया था। 2008 में पहली बार इसी मैदान से आईपीएल का आरम्भ हुआ था।

3:- चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहली बार 18 अप्रैल 2008 को आईपीएल का पहला मैच खेला गया था। उस मैच में केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने थी लेकिन आरसीबी को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

4:- अपने ही घरेलू मैदान पर आरसीबी अपना पहला मैच हार गया था।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में सर्वश्रेष्ठ रन और बेहतरीन गेंदबाजी

  • चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिस गेल के नाम एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ शानदार 175 नाबाद रन बनाए थे।
  • वही गेंदबाजी में आरसीबी के तरफ से खेलते हुए सैमुअल बद्री ने 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे। सामने टीम थी मुंबई इंडियंस।

चिन्नास्वामी स्टेडियम का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर

 

तारीख

टीम

स्कोर

विरुद्ध

इनिंग

23 अप्रैल 2013

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

263/5

पुणे वॉरियर्स इंडिया

1

14 मई 2016

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

248/3

गुजरात लायंस

1

12 अप्रैल 2016

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

227/4

सनराइजर्स हैदराबाद

1

6 मई 2015

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

226/3

किंग्स-11 पंजाब

1

17 अप्रैल 2023

चेन्नई सुपर किंग्स

226/6

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

1


चिन्नास्वामी स्टेडियम का आईपीएल में सबसे कम स्कोर

तारीख

टीम

स्कोर

विरुद्ध

30 अप्रैल 2019

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

62/7

राजस्थान रॉयल्स

18 अप्रैल 2008

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

82

कोलकाता नाईट राइडर्स

18 मई 2013

चेन्नई सुपर किंग्स

82/6

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

6 मई 2015

पंजाब किंग्स

88

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

14 मई 2011

कोलकाता नाईट राइडर्स

89/4

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


चिन्नास्वामी स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोरर

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

विराट कोहली

83

2777

4

21

113

एबी डी विलियर्स

61

1960

1

15

129*

क्रिस गेल

45

1561

3

8

175*

महेंद्र सिंह धोनी

12

464

0

5

84*

फाफ डू प्लेसिस

12

438

0

5

79*


चिन्नास्वामी स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

युजवेंद्र चहल

42

52

4/25

जहीर खान

26

28

4/17

आर विनय कुमार

25

27

4/40

एस अरविन्द

19

25

4/14

उमेश यादव

22

25

3/23

चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स पर समापन विचार

चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स (Chinnaswamy Stadium IPL Records) कैसा रहा है। इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में दी गई है। यहाँ इस स्टेडियम से सम्बंधित हर वो जानकारी दी गई है जो आईपीएल से सम्बंधित है। आप ऐसे और भी भारत के स्टेडियम के बारे में जान सकेंगे।आपको उसके लिए सिर्फ Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ने होंगे। क्योकि यहाँ आपको आईपीएल की जानकारी तो मिलेगी ही बल्कि उसके साथ-साथ अन्य खेल के बारे में भी जानने को मिलेगा।

चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स (Chinnaswamy Stadium IPL Records) FAQs :

चिन्नास्वमी स्टेडियम में विराट कोहली के नाम चार आईपीएल शतक दर्ज है।

 

चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिस गेल के नाम तीन शतक दर्ज है।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !