CSK VS KKR prediction : चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स को चुनौती देगी कोलकाता नाइट राइडर्स

CSK VS KKR prediction : आईपीएल सीजन 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन जीतना अच्छा रहा है उतना ही कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन ख़राब रहा है। सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत गुजरात टाइटंस से हार के किया था लेकिन टीम ने उसके बाद पीछे मूड़ कर नहीं देखा और आज पॉइंट्स टेबल पे नंबर दो पे काबिज है। 

तो दूसरी तरफ केकेआर की टीम ने सीजन का आगाज शानदार किया था लेकिन बाद में टीम लगातार हारती रही और आज वो पॉइंट्स टेबल पे सातवे स्थान पे काबिज है और अब उसे टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा है। ये मैच चेन्नई के अपने मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा 14 मई को शाम 7:30 बजे। 

CSK VS KKR prediction : चेन्नई के बल्लेबाजों से पार पाना केकेआर के लिए होगा मुश्किल

चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी जिस तरह से इस सीजन में हो रही है वो वाकई गेंदबाजों की उम्मीदों पे पानी फेरने वाला है। ओपनर्स लगातार रन बना रहे हैं तो दूसरी तरफ मध्यक्रम में रहाणे और शिवम दुबे के प्रहार से चेन्नई बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल साबित होती है। 

अंत में महेंद्र सिंह धोनी भी आके 20-25 रन फटाफट जोड़ देते हैं। तो अगर चेन्नई को रोकना है केकेआर को तो फिर चेन्नई के बल्लेबाजों को रोकना होगा तभी कुछ हो सकता है। तो आइये चेन्नई के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

CSK VS KKR prediction : चेन्नई के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

ऋतुराज गायकवाड़

47

1615

शिवम दुबे

46

1003

डेवोन कॉनवे

18

720

CSK VS KKR prediction : चेन्नई के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

तुषार देशपांडेय

19

23

रविंद्र जाडेजा

222

148

दीपक चाहर

69

63

CSK VS KKR prediction : अनुभव के कमी से जूझ रहा केकेआर


जिस तरह से नितीश राणा उल्टे-सीधे डिसीजन ले रहे हैं वो वाकई कोई अनुभव वाला कप्तान नहीं करेगा। राजस्थान के खिलाफ पहला ही ओवर खुद डालना या फिर प्रचंड फॉर्म में चल रहे रिंकू सिंह को निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए भेजना। ये टीम के लिया बहुत गलत साबित हो रहा है। रिंकू सिंह और वेंकटेश को छोड़ दिया जाए तो किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल रहा है। 

गेंदबाजी बिल्कुल औसत रही है। वरुण चक्रवर्ती को छोड़ दिया जाए तो कोई भी गेंदबाज अच्छा नहीं कर पाया है। अब अगर टीम को बने रहना है इस टूर्नामेंट में तो चेन्नई सुपर किंग्स को उस के घर में किसी भी हाल में हराना ही होगा। तो आइये केकेआर के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

CSK VS KKR prediction : केकेआर के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

नितीश राणा

103

2529

जेसन रॉय

19

557

वेंकटेश अय्यर

34

923

CSK VS KKR prediction : केकेआर के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

वरुण चक्रवर्ती

54

59

सुयश शर्मा

09

10

उमेश यादव

141

136

बात अगर दोनों टीम के रिकॉर्ड का किया जाए तो उसमे चेन्नई सुपर किंग्स काफी आगे है क्योकि दोनों टीम के बीच अभी तक 29 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे चेन्नई ने 18 मैच जीते हैं तो वही केकेआर 10 जीत मिला है। तो कहीं ना कहीं आंकड़ों के हिसाब से चेन्नई काफी आगे दिखती है।

 अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको योलो 247 (Yolo247) पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।
CSK VS KKR prediction FAQs :
1: केकेआर के तरफ से किस बल्लेबाज ने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं इस सीजन में ?
केकेआर के तरफ से वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 12 मैचों में 371 रन बनाए हैं।

2: चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से किस बल्लेबाज ने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं इस सीजन में ?

चेन्नई के तरफ से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 12 मैचों में 468 रन बनाए हैं। 








Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !