CSK VS LSG 2023: धोनी के सामने राहुल की चुनौती 

CSK VS LSG 2023 : आईपीएल 2023 के अपने दुसरे मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स पूरी तरह से तैयार है। ये मुकाबला 3 अप्रैल को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। एक तरफ चार बार की आईपीएल चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स होगी तो दुसरी तरफ पिछले साल अच्छा प्रदर्शन करने वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स। 

CSK VS LSG 2023 : बेन स्टोक्स के आने के बाद बैलेंस नजर आ रही सीएसके

आईपीएल सीजन 2022 में ख़राब प्रदर्शन के बाद इस साल चेन्नई सुपर किंग्स बैलेंस नजर आ रही है। चेन्नई  ने इस बार नीलामी में बेन स्टोक्स को अपने टीम में शामिल किया है। जिन्होंने इंग्लैंड की टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीताया था। साथ ही इस टीम के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। 

ओपनर में ऋतुराज के साथ कौन उतरेगा ये एक चुनौती हो सकती है। लेकिन कुल मिला कर इस टीम के पास शानदार गेंदबाजों के साथ-साथ विश्व के नामी आलराउंडर भी मौजूद हैं। तो आइये जानते है की इस टीम के मुख्य तीन गेंदबाज और बैटर कौन-कौन हो सकता है। 

CSK VS LSG 2023: चेन्नई के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

ऋतुराज गायकवाड़

36

1207

अंबाती रायडू

188

4190

अजिक्य रहाणे

158

4074

CSK VS LSG 2023 :  चेन्नई के इन गेंदबाजों पर रहेगी नजर 

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

दीपक चाहर

63

59

महेश ठीकशाना

9

12

मुकेश चौधरी

13

16

CSK VS LSG 2023 : लखनऊ के लिए आसान नहीं रहने वाला टूर्नामेंट

खनऊ सुपर जाएंट्स का प्रदर्शन पिछले साल काफी अच्छा रहा था। और उसके पीछे खुद कप्तान के.एल राहुल की बैटिंग थी। राहुल और डिकॉक ने ओपनिंग से ही काफी रन बटोरे थे जिस से टीम को अच्छी शुरुआत मिलती और टीम अच्छा करती थी। लेकिन इस बार इस टीम के लिए चुनौती रहने वाली है क्योकि राहुल पिछले कई महीनो से अच्छे टच में नहीं है। तो देखना ये होगा की चेन्नई के खिलाफ इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। तो आइये जानते है की इस टीम के मुख्य तीन गेंदबाज और बैटर कौन-कौन हो सकता है।

CSK VS LSG 2023 : लखनऊ के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

के.एल राहुल

109

3889

क्विंटन डी कॉक

92

2764

मार्कस स्टोइनिस

67

1070

CSK VS LSG 2023 : लखनऊ के इन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

अमित मिश्रा

154

166

जयदेव उनादकट

91

91

आवेश खान

38

47

वही अगर बात की जाए की ये मुकाबला कौन जीतने वाला है तो ये कहना आसान नहीं है। लेकिन अगर पिछले रिकार्ड्स की बात करे तो कही ना कही लखनऊ की टीम आगे है। क्योकि दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला हुआ है जिसमे चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है। अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं

CSK VS LSG 2023 FAQs :

1 : चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस साल ओपनिंग के लिए कौन उतर सकता है?

चेन्नई सुपर किंग्स के पास ढेरों ऑप्शन है लेकिन देखा जाए तो ऋतुराज और डेवोन कॉनवे के तरफ चेन्नई देख सकती है। क्योकि दोनों ही खिलाड़ियों का मौजूदा फॉर्म शानदार रहा है।

2: सीजन 2022 में लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा रन किसने बनाया था ?

पिछले सीजन में खुद लखनऊ के कप्तान के.एल राहुल ने खेले गए 15 मैचों में सबसे ज्यादा 616 रन बनाए थे जिसमे 2 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल था। 

3: पिछले सीजन में लखनऊ का सफर कितने स्थान पे खत्म हुआ था?

तीसरे स्थान पर रहते हुए लखनऊ ने अपना पिछले सीजन ख़त्म किया था। 

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !