CSK VS RR prediction : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने

CSK VS RR prediction : आईपीएल का मैच तब और रोमांचक हो जाता है जब दो मजबूत टीमें टकराती है। अब बारी है चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जब 12 अप्रैल को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे दोनों टीमें आपस में टकराएंगी। 

दोनों ही टीम के कप्तान विकेटकीपर हैं। एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी तो दूसरी तरफ संजू सैमसन। वही दोनों ही टीम में एक से बढ़ के एक बल्लेबाज भरे पड़े है। तो इंतजार है इस मुकाबले का जब आईपीएल की दो बेहतरीन टीम आपस में भिड़ेंगी। 

CSK VS RR prediction : चेन्नई के पास आठवे नंबर तक की बल्लेबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में एक मात्र ऐसी टीम है जिसके पास आठवे नंबर तक बल्लेबाजी है। यही नहीं बल्कि दीपक चाहर को भी मौका मिलता है तो अच्छी बैटिंग कर लेते हैं। तो राजस्थान के गेंदबाजों के सामने सबसे बड़ी चुनौती तो यही होगी की चेन्नई के बल्लेबाजों को कैसे रोका जाए। ऋतुराज गायकवाड़ इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। 

और उनका साथ कान्वे बखूबी दे रहे हैं। हां,अगर चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी की बात की जाए तो वहा इस टीम को निराशा हाथ लगती है क्योकि गेंदबाज जम के रन लुटा रहे हैं। अब देखना ये होगा कि राजस्थान के सामने कैसा प्रदर्शन रहता है इस टीम का।

CSK VS RR prediction : चेन्नई के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

ऋतुराज गायकवाड़

38

1356

अंबाती रायडू

190

4229

डेवोन कॉनवे

09

300

CSK VS RR prediction : चेन्नई के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

दीपक चाहर

65

59

रविंद्र जाडेजा

212

133

मोईन अली

46

28

CSK VS RR prediction : राजस्थान के गेंदबाजों के सामने होगी चुनौती 

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की परीक्षा तब होगी जब वो चेन्नई के ही घरेलू मैदान पर चेन्नई के बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करेंगे। वैसे तो ऋतुराज को छोड़ दिया जाए तो  सीएसके का दूसरा कोई बल्लेबाज अच्छा नहीं किया है। लेकिन फिर इस टीम की बैटिंग लाइनअप काफी लम्बी है। नौवे नंबर तक का बल्लेबाज अच्छी खासी बल्लेबाजी कर सकता है।

अब देखना ये कि कैसे राजस्थान के गेंदबाज चेन्नई पर अंकुश लगाते हैं। वही अगर रॉयल्स की बल्लेबाजी की बात की जाए तो यशस्वी और बटलर शानदार फॉर्म में है। वही कप्तान संजू का बल्ला भी खामोश नहीं है। अब देखना ये होगा की चेन्नई के सामने इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।

CSK VS RR prediction : राजस्थान के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

संजू सैमसन

140

3623

जोस बटलर

84

2904

यशसवी जायसवाल

25

612

CSK VS RR prediction : राजस्थान के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

युजवेन्द्र चहल

133

171

रविचंद्रन अश्विन

186

159

ट्रेंट बोल्ट

80

94

अंत में अगर बात की जाए की कौन सी टीम विजेता रहने वाली है तो ये बता पाना आसान नहीं है लेकिन फिर अगर पिछले रिकार्ड्स को देखा जाए तो सीएसके राजस्थान से थोड़ी आगे दिखती है क्योकि दोनों के बीच कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं 

जिसमे से सीएसके ने 15 और राजस्थान ने 12 मुकाबले अपने नाम किये हैं। अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

CSK VS RR prediction FAQs: 

1: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक कितने मुकाबले खेले गए हैं ?

दोनों ही टीम के बीच 27 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से चेन्नई ने 15 और राजस्थान ने 12 मुकाबले अपने नाम किये हैं। 

2: दोनों ही टीमों ने आईपीएल के कितने-कितने ख़िताब अपने नाम किया है ?

चेन्नई ने चार बार ख़िताब अपने नाम किया है तो राजस्थान ने सिर्फ एक बार। 

3: चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे महंगा दांव किस खिलाड़ी पर लगाया था ?

चेन्नई ने इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पे सबसे ज्यादा पैसा लगाया है। 


Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !