CSK VS SRH Prediction : चेन्नई के किंग्स के सामने सनराइजर हैदराबाद 

CSK VS SRH prediction : आईपीएल की सबसे सफल टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग्स अभी उत्साह से भरी हुई है और अच्छे फॉर्म में भी है। लेकिन जब वो अपना छठवा मैच हैदराबाद से खेलने उतरेगी तो उसके बल्लेबाजों के सामने हैदराबाद के रफ़्तार को झेलने की चुनौती होगी। 

ये मैच 21 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी अगर पॉइंट्स टेबल में चेन्नई की स्थिति देखी जाए तो तीसरे स्थान पर काबिज है और वो अपने घरेलू मैदान पर मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में और ऊपर जाना चाहेगी।

CSK VS SRH prediction : चेन्नई की मजबूती उसकी बल्लेबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज जिस तरह से रन बना रहे है वो विपक्षी टीम के लिए खतरे की घंटी है। और इसी बल्लेबाजी को रोकना होगा हैदराबाद की टीम को,क्योकि सुपर किंग्स की बल्लेबाजी आठवे स्थान तक है। अगर शुरुआत ख़राब भी मिलती है इस टीम को तो बाकी के बल्लेबाज आकर हिसाब पूरा कर देते हैं।

इसी लिए अगर किसी भी टीम को जीतना है तो सीएसके के बल्लेबाजों को हर हाल में रोकना होगा। शिवम दुबे सहित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तक अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। तो आइए चेन्नई सुपर किंग्स के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

CSK VS SRH prediction : चेन्नई के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

ऋतुराज गायकवाड़

41

1407

अंबाती रायडू

193

4264

डेवोन कॉनवे

12

433

CSK VS SRH prediction : चेन्नई के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

तुषार देशपांडेय

12

14

रविंद्र जाडेजा

215

138

मोईन अली

48

30

CSK VS SRH prediction : मुंबई से हारने के बाद हैदराबाद दबाव में

अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से हारने के बाद से हैदराबाद की टीम पूरी तरह से दबाव में आ चुकी है। अभी पॉइंट्स टेबल में निचे से दूसरे स्थान काबिज़ इस टीम के लिए बहुत सी चुनौतियां है जिस से लड़ना है। हैदराबाद की टीम की सबसे कमजोर कड़ी उसकी गेंदबाजी है। 

अगर वो पॉवरप्ले में विकेट निकाल भी लेते हैं तो फिर बीच के ओवर में क़ाफी रन लुटा देते हैं। इस से गेंदबाजों को बचना होगा क्योकि वो इस सीजन की सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने खेलेंगे।तो आइए हैदराबाद के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

CSK VS SRH prediction : हैदराबाद के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

मयंक अग्रवाल

118

2440

राहुल त्रिपाठी

81

1922

ऐडन मार्करम

24

636

CSK VS SRH prediction : हैदराबाद के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

भुवनेश्वर कुमार

151

158

टी नटराजन

40

42

उमरान मलिक

21

29

अंत में देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स हैदराबाद से मजबूत नजर आ रही है। एक तो चेन्नई को उसके घरेलू मैदान पर ही खेलना है साथ ही रिकार्ड्स के अनुसार दोनों के बीच अभी तक खेले गए 19 मैचों में से चेन्नई ने 14 में जीत दर्ज की है और बाकी के 05 हैदराबाद ने जीता है। 

अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

CSK VS SRH prediction FAQs : 

1: आईपीएल सीजन 2023 का पहला शतक किस टीम के खिलाड़ी ने बनाया है ?

हैदराबाद के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इस सीजन का पहला शतक लगाया है।

2: चेन्नई ने अपने आखरी मुकाबले में किस टीम के खिलाफ जीत दर्ज किया है ?

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में बेंगलुरु को हराया था।

3: हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कितना मुकाबला खेला गया है और किसने ज्यादा जीता है ?

दोनों के बीच अभी तक 19 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे चेन्नई ने 14 में जीत दर्ज किया है बाकी के बचे मुकाबले हैदराबाद के नाम रहा है। 


Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !