इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप का पूरा रिकॉर्ड समझिये

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप (England vs New Zealand T20 World Cup) : विश्व की दो ऐसी मजबूत टीम जिसमे से एक ऐसी टीम भी है जो मजबूत होने के बाद भी आज तक एक भी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई। हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड की टीम का जो अच्छा खेलने के बाद भी ट्रॉफी जीतने में नाकामयाब साबित हुई है। टीम ने लगभग हर आईसीसी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अंत में आकर टीम के हाथ निराशा ही लगता है।

वही दूसरी ओर इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम है जो सबसे ज्यादा बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों मे है। इंग्लैंड के आलावा वेस्टइंडीज भी एक ऐसी टीम है जिसने दो बार टी-20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता है। लेकिन यहाँ हम बात कर रहे है इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बारे में। आज बात होगी इन्ही दो टीमों के बारे में की इनका रिकॉर्ड अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने का कैसा रहा है। और कौन से टीम किस टीम पर भारी रही है।

साथ ही हम ये भी बताने वाले हैं की जब इन दो टीमों में भिड़ंत हुआ है तब कौन से बल्लेबाज और गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया है। तो आइये बिना देर किये इन सब के बारे में विस्तार से समझते हैं।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टी 20 वर्ल्ड कप हेड टू हेड रिकॉर्ड

1:- इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2007 से ही टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेला जा रहा है। और अभी तक दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में कुल 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे इंग्लैंड की पलड़ा न्यूजीलैंड पर थोड़ा भारी नजर आता है।

2:- इंग्लैंड ने जहा 4 मुकाबलों में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को पठखनी दी है तो वही न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी मजबूती दिखाते हुए इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को 3 मुकाबलों में शिकस्त दिया है।

3:- कुल मिलाकर देखा जाए तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच कड़ा संघर्ष तो देखने को मिला है लेकिन इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को ज्यादा बार हराया है।

Read More:-इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी 20 का पूरा रिकॉर्ड समझिये

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टी 20 रिकॉर्ड वर्ल्ड कप

मैच

इंग्लैंड जीता

न्यूजीलैंड जीता

टाई

रिजल्ट नहीं

7

4

3

0

0


इंग्लैंड के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के सामने टी-20 वर्ल्ड कप मे

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

जोस बटलर

5

171

0

1

73

ल्यूक राइट

3

124

0

1

76

एलेक्स हेल्स

4

94

0

1

52

मोईन अली

4

92

0

1

51*

इयोन मोर्गन

5

86

0

0

40


न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इंग्लैंड के सामने टी-20 वर्ल्ड कप में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

केन विलियमसन

5

118

0

0

40

रॉस टेलर

5

79

0

0

44

डेरिल मिशेल

2

75

0

1

72*

स्कॉट स्टाइरिस

2

73

0

0

42

ग्लेन फिलिप्स

2

64

0

1

62


इंग्लैंड के गेंदबाज न्यूजीलैंड के सामने टी-20 वर्ल्ड कप में


खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

बेन स्टोक्स

2

4

3/26

क्रिस वोक्स

2

4

2/33

स्टुअर्ट ब्रॉड

4

3

2/33

स्टीवन फिन

1

3

3/16

ग्रीम स्वान

2

3

2/31


न्यूजीलैंड के गेंदबाज इंग्लैंड के सामने टी-20 वर्ल्ड कप में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

शेन बॉन्ड

2

4

2/20

ईश सोढ़ी

3

4

2/42

डेनियल विटोरी

3

4

2/20

एनएल मैकुलम

3

3

1/22

काइल मिल्स

3

3

1/23


इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टी 20 वर्ल्ड कप पर आखरी विचार

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप (England vs New Zealand T20 World Cup) में अब तक कैसा रिकॉर्ड रहा है इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में विस्तार पूर्वक बताया गया है। अगर इसके आलावा किसी अन्य टीम के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से पूरी जानकारी मिल जायगी।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप (England vs New Zealand T20 World Cup) FAQs :

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के जोस बटलर के नाम दर्ज है। उन्होंने 5 मैच में 171 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने 2 मैचों में 4 विकेट लिए हैं।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !