GT VS PBKS prediction : सीजन का शानदार आगाज करने वाली पंजाब और गुजरात आमने-सामने

GT VS PBKS prediction : आईपीएल सीजन 2023 का शानदार आगाज करने वाली पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस जब 13 अप्रैल को मोहाली के इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7:30 बजे आमने सामने होंगी तो एक रोमांच मुकाबले की पूरी उम्मीद होगी।

दोनों ही टीमों ने सीजन के अपने दोनों शुरूआती मैच जीता था। तो ये तय है कि शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का भिड़ंत होगा तो रोमांच बढ़ना लाजमी है। 

GT VS PBKS prediction : पंजाब जता रही युवाओं पर भरोसा 

पंजाब किंग्स जिस तरह से इस आईपीएल में खेल रही है वो वाकई शानदार है। वो चाहे सिमरन सिंह हो या फिर जितेश शर्मा,इन दोनों खिलाड़ियों को मौका मिला और दोनों ने ही शानदार खेल दिखाया है। उधर गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह विकेट निकाल रहे हैं तो राहुल चाहर एक-एक रन के लिए बल्लेबाजों को तरसा रहे हैं।

कुल मिला कर पंजाब की टीम इस बार अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। लेकिन असली चुनौती तब होगी जब गुजरात के सामने ये टीम अच्छा करेगी। तो आइये पंजाब के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

GT VS PBKS prediction : पंजाब के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

शिखर धवन

209

6469

भानुका राजपक्षे

11

257

सैम करन

35

386

GT VS PBKS prediction : पंजाब के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

कगिसो रबाडा

63

99

अर्शदीप सिंह

40

46

राहुल चाहर

58

59

GT VS PBKS prediction : गुजरात अपने शानदार फॉर्म में 

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस जिस प्रकार से पिछले सीजन में खेल कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था ठीक उसी प्रकार ये टीम इस साल भी खेल रही है। तभी तो इस टीम ने अपने शुरूआती दोनों मुकाबले जीत लिए हैं। अब पांड्या के सामने चुनौती पंजाब की होगी जिसने अपने दोनों मैच जीते है। टाइटंस में सबसे अच्छी खासियत ये रही है कि हर मैच में कोई दूसरा खिलाड़ी मैच जीताने के लिए सामने आता है।

गुजरात टाइटंस के युवा खिलाड़ी साईं सुदर्शन ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है। अब देखना ये होगा की इस टीम का प्रदर्शन पंजाब किंग्स के सामने कैसा रहता है। तो आइये गुजरात के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

GT VS PBKS prediction : गुजरात के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

शुभमन गिल

77

2016

ऋद्धिमान साहा

147

2483

हार्दिक पांड्या

109

1976

GT VS PBKS prediction : गुजरात के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

राशिद खान

95

120

मोहम्मद शमी

96

105

हार्दिक पांड्या

109

50

अंत में ये बताना आसान नहीं है कि इस मैच का विजेता कौन होगा क्योकि अभी तक दोनों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से दोनों ने एक एक मैच अपने नाम किया है। अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

GT VS PBKS prediction FAQs:

1: दोनों टीम के बीच कितने मैच खेले गए हैं और कौन सी टीम ने कितने मैच अपने नाम किये हैं ?

गुजरात और पंजाब के बीच मात्र दो मैच खेले गए हैं जिसमे दोनों ने ही एक एक मैच अपने नाम किया है।

2: पंजाब किंग्स ने इस सीजन के शुरूआती दोनों मुकाबले किस टीम के खिलाफ जीते हैं ?

पंजाब ने अपने पहले मुकाबले में केकेआर को तो दूसरे मुकाबले में राजस्थान को पटखनी दी थी।

3: गुजरात टाइटंस ने इस सीजन के पहले दो मुकाबले किस टीम के खिलाफ जीते ?

टाइटंस ने अपने पहले मुकाबले में मजबूत चेन्नई को तो दूसरे में दिल्ली को हराया।


Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !