इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश टी 20 का पूरा रिकॉर्ड समझिये

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश टी 20 (England vs Bangladesh T20) : एक तरफ टी-20 वर्ल्ड कप की दो बार की विजेता टीम इंग्लैंड तो दूसरी तरफ क्रिकेट में बड़ी सी बड़ी टीमों को चौकाने वाली बांग्लादेश। दोनों ही टीमों के बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी अंतर है। इंग्लैंड जहा क्रिकेट के मैदान में मजबूत टीम मानी जाती है वही बांग्लादेश को औसत माना जाता है।

इंग्लैंड ने जहा दो बार टी-20 विश्व कप अपने नाम किया है वही बांग्लादेश की टीम आज भी अपने पहले ख़िताब के ताक मे है लेकिन बांग्लादेश वो टीम है जिसने भारत को वनडे वर्ल्ड कप में हरा कर बाहर किया था वही ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से सीरीज जीता था। हां ये टीम हमेसा से आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा नहीं कर पाई है।

आज हम इंग्लैंड और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के टी-20 मैचों पर प्रकाश डालेंगे और समझेंगे की दोनों में से वो कौन सी टीम है जिसने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। साथ ही इस बात की भी जानकारी दी जायगी की एक दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज और गेंदबाज कौन-कौन से हैं।

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश टी 20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

1:- इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच बहुत ज्यादा टी-20 के मैच तो नहीं हुए लेकिन जितने भी हैं वो चौकाने वाले रहे हैं। दोनों के बीच अभी तक मात्र चार टी-20 मैच खेले गए हैं और उसमे भी बांग्लादेश की टीम आगे रही है।

2:- इंग्लैंड ने जहा मात्र 1 मुकाबले में बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम पर जीत मिली है तो वही बांग्लादेश ने इंग्लैंड को तीन बार हराया है। इस से अंदाजा लगाया जा सकता है की बांग्लादेश दूसरे टीमों का कैसे खेल बिगाड़ती है।

3:- इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच कोई भी मुकाबला ऐसा नहीं रहा है जो बिना किसी नतीजे के ख़त्म हुआ हो या फिर टाई रहा हो।

4:- कुल मिलाकर देखा जाए तो इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच जीतने भी मुकाबले हुए हैं वो रोमांचक तो रहे ही हैं लेकिन उनके रिजल्ट चौकाने वाले रहे हैं।

Read More:- टी20 विश्व कप भारत बनाम इंग्लैंड का कैसा है रिकॉर्ड

 

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश टी 20 रिकॉर्ड

मैच

इंग्लैंड जीता

बांग्लादेश जीता

टाई

रिजल्ट नहीं

4

1

3

0

0


इंग्लैंड के बल्लेबाज बांग्लादेश के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

जोस बटलर

4

129

0

1

67

डेविड मलान

4

90

0

1

53

फिलिप साल्ट

3

63

0

0

38

जेसन रॉय

1

61

0

1

61

बेन डकेट

3

59

0

0

28


बांग्लादेश के बल्लेबाज इंग्लैंड के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

नजमुल हुसैन शांतो

3

144

0

1

51

लिटन दास

4

103

0

1

73

रॉनी तालुकदार

3

54

0

0

24

शाकिब अल हसन

4

42

0

0

34*

तौहीद हिरदॉय

2

41

0

0

24


इंग्लैंड के गेंदबाज बांग्लादेश के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मोईन अली

4

4

2/18

जोफ्रा आर्चर

3

4

3/13

टाइमिल मिल्स

1

3

3/27

लिआम लिविंगस्टोन

1

2

2/15

आदिल रशीद

4

2

1/23


बांग्लादेश के गेंदबाज इंग्लैंड के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मेहदी हसन

2

4

4/12

तस्कीन अहमद

3

4

2/26

हसन महमूद

3

3

2/26

मुस्तफ़िज़ूर रहमान

4

3

1/14

शाकिब अल हसन

4

3

1/13


इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश टी 20 पर आखरी विचार

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश टी 20 (England vs Bangladesh T20) का रिकॉर्ड कैसा रहा है। इसकी पूरी जानकारी आपको विस्तार से इस लेख में दे दिया गया है। अगर इसके आलावा आप किसी अन्य टीम के रिकॉर्ड के बारे में जानना चाहते हैं तो बेझिझक आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। क्योकि यहाँ बहुत ही आसान भाषा में हर एक जानकारी आपने समक्ष रखी गई है।

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश टी 20 (England vs Bangladesh T20) FAQs :

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश टी20 में सबसे ज्यादा रन बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो के नाम दर्ज है। उन्होंने 3 मैच में 144 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश टी20 में सबसे ज्यादा विकेट बांग्लादेश के मेहदी हसन ने 2 मैचों में 4 विकेट लिए हैं।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Get Your ID !