IPL 2024 retained Players List : आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स वो टीम है जिसने आईपीएल की शुरुआत 2008 में ट्रॉफी जीत कर की थी। लेकिन उसके बाअद से ये टीम एक भी आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो पाई। संजू सैमसन के कप्तानी में राजस्थान 2022 के फाइनल में तक गई। लेकिन उसे फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हार झेलना पड़ा था।
इस टीम के पास कप्तान और खिलाड़ी दोनों ही शानदार हैं लेकिन इसके बाद भी टीम पिछले साल कुछ खास नहीं कर पाई थी। 19 दिसम्बर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन से पहले ही इस टीम ने अपने कई खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है वही कइयों का साथ भी छोड़ दिया है। इस लेख में हम दोनों बताने वाले हैं की राजस्थान ने किस से साथ बनाया हुआ है और किसका साथ छोड़ दिया है।
IPL 2024 retained Players List | आरआर के रिटेन खिलाड़ी
1:- कप्तान के तौर पर अभी तक आईपीएल में सफल साबित हुए संजू सैमसन को टीम ने जाने नहीं दिया है। संजू की बल्लेबाजी भी शानदार रही है।
2:- रिटेन किये गए खिलाड़ियों में जोस बटलर भी शामिल हैं। ये फैसला वाकई में चौकाने वाला था क्योकि बटलर वर्ल्ड कप में भी पूरी तरफ से असफल साबित हुए थे।
3:- शानदार ओपनर और फटाफट रन बनाने के लिए लोकप्रिय हो चुके यशस्वी जायसवाल को भी टीम ने बनाया हुआ है।
4:- अंत के ओवर्स में आकर फटाफट रन बनाने वाले शिमरोन हेटमायर को टीम ने रिटेन किया है। उनका प्रदर्शन भी पिछले साल काफी अच्छा रहा था।
5:- गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और युजवेन्द्र चहल पर पूरा भरोसा जताया गया है।
6:- इन सबके आलावा जिन खिलाड़ियों को टीम ने बनाया रखा है उसमे ध्रुव जुरेल,रियान पराग,डोनोवन फेरेरिया,कुणाल राठौर,रविचंद्रन अश्विन,कुलदीप सेन,नवदीप सैनी,प्रसिद्ध कृष्णा,संदीप शर्मा,एडम जैम्पा और आवेश खान का भी नाम शामिल है।
IPL 2024 retained Players List | आरआर द्वारा रिलीज खिलाड़ी
- इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाज जो रूट को राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिटेन कर दिया गया है। ज्यादातर वो टेस्ट और वनडे में खेलते हैं। बहुत कम ही देखा गया है जब वो टी-20 खेलते दिखे।
- जेसन होल्डर जो एक अच्छे गेंदबाज तो हैं ही बल्कि जरूरत पड़ने पर रन बनाने में भी पीछे नहीं हटते हैं। उन्हें भी टीम ने रिलीज कर दिया है और इस बार उनका नाम आईपीएल के ऑक्शन में देखने को मिलेगा।
- इन दो खिलाड़ियों के आलावा राजस्थान रॉयल्स ने अब्दुल बाशित,आकाश वशिष्ठ,कुलदीप यादव,ओबेड मैकॉय,मुरुगन अश्विन,केसी करिअप्पा और केएम आसिफ को रिलीज किया है।
IPL 2024 retained Players List | अंतिम विचार
IPL 2024 retained Players List राजस्थान रॉयल्स का क्या है इसके बारे में हमने इस लेख में बता दिया है। साथ ही आपको रिलीज किये हुए खिलाड़ियों के बारे में भी सारी जानकारी दे दी गई है। अगर आईपीएल से कोई भी छोटी या फिर बड़ी जानकारी आपको मालूम करना हो तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ने हैं।
वहा आपको हर वो जानकारी मिलेगी जिसे आप जानना चाहते हैं। बल्कि सिर्फ आईपीएल ही नहीं,क्रिकेट से जुड़ी जानकारी हो या फिर किसी भी प्रकार के खेल की आप हार जानकारी को Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से जान सकते हैं।
IPL 2024 retained Players List | FAQs :
1:- किस खिलाड़ी को राजस्थान ने लखनऊ को देकर आवेश खान को अपनी टीम में शामिल किया है ?
आवेश खान के लिए लखनऊ की टीम को राजस्थान ने देवदत्त पाडिकल को दिया है।
2:- पहली बार राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल कब जीता था।
राजस्थान रॉयल्स ने पहली बार आईपीएल 2008 में अपने नाम किया था।
3:- अभी तक राजस्थान रॉयल्स के पास कुल कितनी ट्रॉफी है ?
राजस्थान रॉयल्स के पास मात्र एक ट्रॉफी है जिसे उसने 2008 में जीता था।
Please rate the Article
Your page rank: 😀