आईसीसी रैंकिंग टी20 में भारत सबसे ऊपर

आईसीसी रैंकिंग टी20 (ICC Ranking T20) : वर्ल्ड क्रिकेट में तीन फॉर्मेट को सबसे ज्यादा तव्वजो दिया जाता है। टेस्ट,वनडे और टी-20 लेकिन अगर अब के समय में बात किया जाए तो सबसे ज्यादा टी-20 के मैच खेले जा रहे हैं। टेस्ट मैच जहा चार या पांच दिन खेला जाता है तो वहीं वनडे में दोनों टीमों को 50-50 ओवर खेलने का मौका दिया जाता है। जिसमे समय बहुत ज्यादा लग जाता है।

लेकिन अगर टी-20 फॉर्मेट की बात की जाए तो इस फॉर्मेट में समय भी कम लगता है और खिलाड़ी सहित दर्शक इसका भरपूर आनंद उठाते हैं। आज के समय में लोगो के पास समय की बहुत कमी है जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा लोग टी-20 के तरफ खींचे चले आ रहे हैं। और सबसे ज्यादा डिमांड क्रिकेट में इसी फॉर्मेट का हो चला है।

आज भारत ने जहा टी-20 में ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू किया है तो वही हर देश अपना कुछ ना कुछ लीग शुरू कर चुका है। और हर देश के लीग में हर देश के खिलाड़ी हिस्सा बनते हैं और इसको दर्शक पसंद भी करते हैं। लेकिन पाकिस्तान के पीएसएल में कोई भी भारतीय खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेता और इधर आईपीएल में किसी पाकिस्तान के खिलाड़ी को नहीं खेलने दिया जाता है।

आज हम इस लेख में टी-20 के रैंकिंग के बारे में बात करेंगे क्योकि आईपीएल ख़त्म होने के तुरंत बाद ही टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा जिसमे पहली बार 20 देश हिस्सा ले रहा है। तो आइये जानते हैं की कौन सी टीम की फिलहाल में रैंकिंग कैसी है और भारत कहा दिखता है।

Read More:- जानिए कैसा रहा है सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम का T20 रिकॉर्ड्स


आईसीसी रैंकिंग टी20 : टीमों द्वारा खेले गए मैच

1:- भारत ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा टी-20 में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। भारत ने अब तक 219 टी-20 मैच खेले हैं जिसमे उसे 140 में जीत मिली है। वही 68 में उसे हार का भी सामना करना पड़ा है। इस दौरान भारत का टी-20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 260 का रहा है।

2:- भारत के बाद पाकिस्तान दूसरी ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। पाक ने अब तक कुल 234 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमे उसे 137 में जीत मिली है वही 87 में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान का टी-20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 232 का रहा है।

3:- न्यूजीलैंड की टीम भी टी-20 फॉर्मेट में अच्छा खेली आई है तभी तो भारत और पाकिस्तान के बाद तीसरी ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा जीत दर्ज किया है इस फॉर्मेट में। न्यूजीलैंड ने अब तक 214 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमे से उसे 108 में जीत मिली है। वही उसे 89 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टी-20 में न्यूजीलैंड का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है।

4:- ऑस्ट्रेलिया चौथी ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। अभी तक टी-20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया 188 मैच खेल चुकी है जिसमे से उसे 100 में जीत और 81 में हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम का इस फॉर्मेट में 263 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।

5:- दक्षिण अफ्रीका पांचवी ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी है। अफ्रीका ने अभी तक कुल 173 टी-20 मैच खेले हैं जिसमे से 96 में जीत और 73 में हार का सामना करना पड़ा है। वही इस टीम का टी-20 में 259 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।

आईसीसी रैंकिंग टी20 : जानकारी

अब तक आपको जानकारी दी गई की इस फॉर्मेट में कौन सी टीम ने सबसे ज्यादा मैच अपने नाम किया है। हमने उन पांच टीमों के बारे में बताया जिन्होंने टी-20 में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। लेकिन अब हम बताने वाले हैं की वो कौन सी 10 टीमें है जिनका आईसीसी टी-20 रैंकिंग एक से 10 तक है। साथ ही आपको ये भी बता दे की ये रैंकिंग एक मैच के वजह से घटता और बढ़ता भी रहता है और हम जो बता रहे हैं वो 17 अप्रैल 2024 तक का है।

आईसीसी रैंकिंग टी20

स्थान

टीम

रेटिंग

1

भारत

266

2

इंग्लैंड

256

3

ऑस्ट्रेलिया

255

4

न्यूजीलैंड

254

5

पाकिस्तान

249

6

दक्षिण अफ्रिका

249

7

वेस्टइंडीज़

245 

8

श्रीलंका

234 

9

बांग्लादेश

227 

10

अफगानिस्तान

218


आईसीसी रैंकिंग टी20 पर आखरी विचार

आईसीसी रैंकिंग टी20 (ICC Ranking T20) में कौन सी टीम किस स्थान पर काबिज है इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में बताया गया है। यही नहीं बल्कि इस लेख में ये भी बताया गया है की कौन सी टीम ने अभी तक कितने टी-20 मैच खेले हैं और कितने मुकाबले में उन टीमों को जीत मिली है। सभी जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक बताया गया है।

आपको ऐसी कई और जानकारी जानने को मिलेगा लेकिन उसके लिए आपको Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग से जुड़े रहना होगा क्योकि यहाँ आपको विस्तार से हर एक जानकारी दी जायगी।

आईसीसी रैंकिंग टी20 (ICC Ranking T20) FAQs :

भारत वो देश है जिसने अब तक टी-20 में सबसे ज्यादा 140 जीत दर्ज कर चुका है।

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में भारत अभी पहले स्थान पर है।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !