भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 की पूरी जानकारी

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 (India vs Pakistan Asia Cup 2023) जल्दी ही आपको एक धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा। क्योकि एशिया कप 2023 जल्दी ही शुरू होने को है। इस बार भारत और पाकिस्तान जब भिड़ेंगे तो मैच देखने लायक होगा। 

वर्ल्ड कप 2023 के पहले दोनो टीम के बीच एक शानदार मैच देखने को भी मिल सकता है। यहाँ इस लेख के माध्यम से हम दोनों टीमों के कुछ रिकार्ड्स जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो,वो रखने वाले हैं। साथ ही साथ ये भी बताने वाले हैं कि दोनो के बीच मैच कब और कहा खेला जाना है। 

इसके आलावा ये भी बताएँगे कि दोनो की टीम क्या है और कौन से खिलाड़ियों को एशिया कप के टीम में जगह दी गई है। तो आइये बिना देर किये इन सारे प्रश्नो के उतर तक चले।

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023

वो तारीख जिसका इंतजार सिर्फ दो मुल्को के क्रिकेट प्रेमी ही नही बल्कि पूरा विश्व कर रहा है। तो आइये कब भारत और पाकिस्तान एशिया कप में भिड़ने वाले है उसको जानते हैं :

1: बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों को बता दे कि दो प्रतिद्वंदियों के बीच मुकाबला  2 सितंबर को होगा।

2: इस मुकाबले को शनिवार के दिन इस लिए भी रखा गया है ताकि वीकेंड पे इस मैच का मजा ज्यादा से ज्यादा लोग उठा सके।

3: श्रीलंका के कैंडी में भारत और पाकिस्तान आपस में टकराएंगे,जो पिच बल्लेबाजो के लिए आसान माना जाता है।

4: पहले तय था की भारत पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलने वाला है लेकिन किसी कारण ये तय नहीं हो पाया।

5: अंत में ये फैसला लिया गया कि भारतीय टीम अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगी।

6: दोनों के बीच मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।

7: दो कट्टर प्रतिद्वंद्वियों का मुकाबला फिर से देखने को तब मिल सकता है,जब दोनों ही बाकि की टीम को हरा कर अगले राउंड के लिए चली जाए।

8: अगले राउंड में जाने से 10 सितंबर को फिर से दोनों के बीच एक और मैच देखने को मिल सकता है।

9: वही अगर सब कुछ अच्छा चला और बाकि की टीमें अच्छा नहीं खेलती है तो ये कहना गलत नहीं होगा की दोनों के बीच फाइनल देखने को भी मिल सकता है।

10: इसका फाइनल आपको रविवार 17 सितम्बर को देखने को मिल सकता है।

रिकॉर्ड मे पाकिस्तान आगे

  • भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 के आलावा अगर पूरा वनडे का लेखा जोखा देखा जाए तो कहीं ना कही पाकिस्तान आगे है।
  • दोनो ही टीमों ने अभी तक 132 मुकाबले एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं। लेकिन पलड़ा पाक का ज्यादा भारी दिखता है।
  • भारतीय टीम अभी तक पाकिस्तान से मात्र 55 वनडे ही जीत पाई है।
  • तो अगर पाकिस्तान को देखा जाए तो वो ज्यादा आगे तो नहीं लेकिन 73 मैचों में भारत को हराया है।
  • आखरी बार दोनों के बीच 2019 में वनडे खेला गया था। जिसमे भारत ने शानदार तरीके से एक बड़ी जीत अर्जित की थी।

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 टीम

दोनो ही टीम एशिया कप के लिए चुन ली गई है। कई ऐसे चेहरे भी है जो इसके पहले एक दूसरे के सामने नहीं उतरे हैं। तो आइये दोनों के टीम देखते हैं :

भारतीय टीम 

रोहित शर्मा(कप्तान),शुभमन गिल,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल,सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा,ईशान किशन,हार्दिक पंड्या (उप कप्तान),रवींद्र जड़ेजा,अक्षर पटेल,शार्दुल ठाकुर,कुलदीप यादव,जसप्रित बुमरा,मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा गेंदबाज भी शामिल है। 

संजू सैमसन को बैकअप के तौर में टीम में रखा गया है। क्योकि बताया जा रहा है कि केएल राहुल तीन मैच के बाद ही खेल पाएंगे। 

पाकिस्तान टीम 

बाबर आजम (कप्तान),मोहम्मद रिजवान,फखर जमान,अब्दुल्ला शफीक,इमाम उल हक,सलमान आगा,इफ्तिखार अहमद,तैयब ताहिर,मोहम्मद हारिस,शादाब खान,मोहम्मद नवाज,उसामा मीर,फहीम अशरफ,हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी,मोहम्मद वसीम जूनियर और नसीम शाह जैसे युवा खिलाड़ी शामिल है। 

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 (India vs Pakistan Asia Cup 2023) की पूर्ण जानकारी आप सब के समक्ष रखी जा चुकी है। बाकि के टीमों के बारे में अगर आप ऐसी ही जानकारी चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। 

वही अभी वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हुए हैं। उसके बारे में भी अगर जानकारी चाहिए तो आपके लिए Yolo247 (योलो247) सबसे बेस्ट है। 


Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !