IPL 2024 retained Players List : चेन्नई ने धोनी सहित इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

IPL 2024 retained Players List : आईपीएल अब भारत में किसी त्यौहार से कम नहीं है। इस टूर्नामेंट का साल भर से इंतजार सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व करता है। 19 दिसम्बर को खिलाड़ियों की बोली लगेगी और मोटी रकम देकर खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की हर टीम द्वारा कोशिश रहेगी। लेकिन उसके पहले सभी टीमों ने कई खिलाड़ियों को रिटेन किया है तो कइयों का साथ छोड़ दिया है। यहाँ हम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं।

IPL 2024 retained Players List | चेन्नई सुपर किंग्स

1: महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर इस टीम ने रिटेन कर लिया है और ये तय हो गया है की धोनी 2024 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलने वाले हैं।

2: बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़,अजिंक्य रहाणे और डेवोन कॉन्वे पर टिकी रहेंगी क्योकि इन तीनो खिलाड़ियों को सीएसके ने रिटेन किया है। पिछले साल इन तीनों के बल्लेबाजी के दम पर ही चेन्नई ट्रॉफी उठाने में सफल हुई थी।

3: रवींद्र जडेजा और मिचेल सैंटनर पर भी टीम को भरोसा है और इन्हें आलराउंडर के तौर पर रिटेन किया गया है।

4: पिछले साल बल्ले से लम्बा-लम्बा चक्का जड़ने वाले शिवम दुबे को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है।

5: इन सभी खिलाड़ियों के आलावा शेख रसीद,मोईन अली,निशांत सिंधू,अजय मंडल,राजवर्धन हंगरगेकर,दीपक चाहर,महीष तीक्ष्णा,मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे और मथीशा पाथिराना को भी चेन्नई ने रिटेन किया है।

IPL 2024 retained Players List | चेन्नई द्वारा रिलीज खिलाड़ी

  • सबसे बड़ा नाम इंग्लैंड के बेन स्टोक्स का है जिसे चेन्नई ने पिछले साल सबसे बड़ी कीमत देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। लेकिन इस साल उन्हें रिलीज कर दिया गया है।
  • अंबाती रायुडू को भी इस साल चेन्नई ने रिलीज कर दिया है। पिछले साल उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
  • इन दो बड़े नाम के आलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन प्रिटोरियस,भगत वर्मा,सुभ्रांशु सेनापति,आकाश सिंह,काइल जेमीसन और सिसांदा मगाला जैसे खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया है।

IPL 2024 retained Players List | अंतिम विचार

चेन्नई सुपर किंग्स वो टीम है जिसको आईपीएल में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहता है। इस टीम ने हर बार नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह देकर उनसे अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कराया है। महेंद्र सिंह धोनी को इसी लिए सर्वश्रेष्ठ कप्तान के तौर पर माना जाता है। पिछले साल अजिंक्या रहाणे को टीम में शामिल किया गया था और उनके बल्लेबाजी ने सबको चौका कर रख दिया था।

शायद इसी लिए धोनी के कप्तानी को समझ पाना किसी के लिए आसान नहीं रहता है। इस खिलाड़ी ने पूरी टीम अच्छे तरीके से चलाया है और उन्हें मालूम है की कैसे और कब किस खिलाड़ी का इस्तेमाल करना है। यहाँ आपको IPL 2024 retained Players List के बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है। अगर इसके आलावा और किसी भी खेल या आईपीएल से जुड़ी कोई जानकारी जानना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !