इन विदेशी गेंदबाजों के नाम रहा आईपीएल में हैट-ट्रिक

आईपीएल हैट-ट्रिक (IPL Hat-Trick) : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के बारे में हर कोई जानता है। इस क्रिकेट लीग ने विश्व भर में अपना नाम कर रखा है और इसका सबसे बड़ा कारण है इसमें बड़े-बड़े खिलाड़ियों का खेलना। चाहे दुनिया का कोई भी लीग हो उसमे अगर बड़े से बड़े क्रिकेट खिलाड़ी नहीं खेलेंगे तो निश्चित तौर पर वो सफल नहीं हो सकता है।

लेकिन आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहा ऑस्ट्रेलिया से लेकर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को खेलने का मौका देता है। आज हम इस लेख में आईपीएल से सम्बंधित बात करने वाले हैं। आईपीएल में कई मौको पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है तो कई मौकों पर गेंदबाजों का। लेकिन आज हम जिसके बारे में बात करने वाले हैं वो सिर्फ विदेशी गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में हैट-ट्रिक लेने में सफलता पाई है।

आईपीएल हैट-ट्रिक | सबसे पहले इन पांच गेंदबाजों के नाम रहा

1:- मखाया एंटिनी- आईपीएल का पहला सीजन 2008 में पहली बार खेला गया था। तब विश्व के एक से बढ़ कर एक खिलाड़ियों को मोटी रकम देकर आईपीएल टीमों ने अपनी टीम में शामिल किया था। दक्षिण अफ्रीका के शानदार गेंदबाज मखाया एंटिनी ने आईपीएल के पहले ही सीजन में कुछ ऐसा किया जिसका अंदाजा किसी को नहीं था।

वो आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे विदेशी गेंदबाज थे जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते हुए 18 मई 2008 को केकेकार के खिलाफ शानदार हैट्रिक लिया था। उन्होंने उस मैच में अपने चार ओवर के कोटे में 21 रन खर्च कर के शानदार चार विकेट लिए थे।

2:- सुनील नरेन- वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज के बारे में जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। नरेन ने हमेसा से अपने प्रदर्शन से बल्लेबाजो पर नकेल कसा है। 16 अप्रैल 2013 को केकेआर के तरफ से खेलते हुए सुनील नरेन ने आईपीएल के इतिहास के पन्नो में अपना नाम दर्ज करा लिया था। पंजाब के सामने इस गेंदबाज ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाए थे।

सुनील नरेन ने पंजाब के सामने अपने कोटे के चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए थे। ये दूसरे विदेशी गेंदबाज थे जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में हैट्रिक लिया था।

3:- शेन वाटसन- ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी आईपीएल के कई मैचों में अपना जादू चला चुके हैं। वो एक ऐसे खिलाड़ी रह चुके हैं,जो जरूरत पड़ने पर किसी भी फिल्ड में अपना योगदान देते रहे। उन्होंने आईपीएल की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के लिए किया था।

08 मई 2014 को सनराइज़र हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए,वो तीसरे विदेशी गेंदबाज बन गए थे जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में हैट्रिक अपने नाम किया था। वाटसन हैदराबाद के खिलाफ मात्र दो ओवर किये थे जिसमे उन्होंने 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे।

4:- सैमुअल बद्री- वर्ल्ड क्रिकेट में हमेसा से वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है। आईपीएल भी इस से अछूता नहीं रहा है। 14 अप्रैल 2017 को मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच मैच खेला जा रहा था। उस दौरान वेस्टइंडीज के और आईपीएल में आरसीबी के तरफ से खेलने वाले सैमुअल बद्री ने इतिहास बनाया था।

आरसीबी के तरफ से खेलते हुए इस गेंदबाज ने मुंबई के बल्लेबाजों की एक नहीं चलने दी और लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाए थे। सैमुअल बद्री ने उस मैच में अपने चार ओवर के कोटे से मात्र 9 रन खर्च करके चार विकेट चटकाए थे। जिसमे एक ओवर मेडन भी रहा था।

5:- एंड्रयू टाई- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने 14 अप्रैल 2017 को राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ गुजरात लायंस के तरफ से खेलते हुए शानदार पांच विकेट लिए थे जिसमे हैट्रिक भी शामिल था। इस खिलाड़ी ने अपने चार ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट झटके थे।

6:- सैम करन- इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन भी आईपीएल के इतिहास में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने 01 अप्रैल 2019 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब के तरफ से खेलते हुए 2.2 ओवर में 11 रन खर्च करके चार विकेट चटकाए थे। ये आईपीएल के छठवे विदेशी गेंदबाज थे जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक लिया था।

7:- राशिद खान- अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान का आईपीएल में जलवा रहा है। 09 अप्रैल 2023 को गुजरात के तरफ से खेलते हुए इस गेंदबाज ने केकेआर के खिलाफ शानदार हैट्रिक लिया था। उन्होंने उस मैच में 4 ओवर में 37 रन खर्च करके तीन विकेट आपने नाम किया था।

आईपीएल हैट-ट्रिक | आउट होने वाले बल्लेबाज

  • मखाया एंटिनी- मोहम्मद हफ़ीज़,सौरव गांगुली,देबब्रत दास और डेविड हसी
  • सुनील नरेन- डेविड हसी,अज़हर महमूद और गुरकीरत सिंह मान
  • शेन वाटसन- शिखर धवन,मोइजेस हेनरिक्स और कर्ण शर्मा
  • सैमुअल बद्री- पार्थिव पटेल,रोहित शर्मा,मिशेल मैक्लेनाघन और नीतीश राणा
  • एंड्रयू टाई- राहुल त्रिपाठी,बेन स्टोक्स,मनोज तिवारी,अंकित शर्मा और शार्दुल ठाकुर
  • सैम करन- कॉलिन इनग्राम,हर्षल पटेल,कगिसो रबाडा और सन्दीप लामिछाने
  • राशिद खान- आंद्रे रसेल,सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर

आईपीएल हैट-ट्रिक के दौरान की गेंदबाजी

गेंदबाज

टीम

खिलाफ

ओवर

रन

मेडन

विकेट

मखाया एंटिनी

सीएसके

केकेआर

4

21

0

4

सुनील नरेन

केकेआर

पंजाब

4

33

0

3

शेन वाटसन

आरआर

हैदराबाद

2

13

0

3

सैमुअल बद्री

आरसीबी

एमआई

4

9

1

4

एंड्रयू टाई

गुजरात लायंस

आरपीएस

4

17

0

5

सैम करन

पंजाब

डीसी

2.2

11

0

4

राशिद खान

गुजरात टाइटंस

केकेआर

4

37

0

3


आईपीएल हैट-ट्रिक पर आखरी विचार

संभवतः आपको इस लेख को पढ़ने के बाद आईपीएल हैट-ट्रिक (IPL Hat-Trick) में किन विदेशी गेंदबाजों का नाम है इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर इसके आलावा इसी से सम्बंधित आईपीएल से और कोई भी जानकारी चाहिए तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ना होगा।

आईपीएल हैट-ट्रिक (IPL Hat-Trick) FAQs :

आईपीएल के इतिहास में सबसे पहले किस विदेशी गेंदबाज ने हैट्रिक लिया था ?

आईपीएल के पहले ही सीजन में चेन्नई के तरफ से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के मखाया एंटिनी ने हैट्रिक लिया था।

गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने 2023 के आईपीएल में केकेआर के विरुद्ध हैट्रिक लिया था।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !