आईपीएल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज

आईपीएल सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (IPL highest strike rate) : आईपीएल 2024 शुरू होने में अभी काफी समय बाकी है। लेकिन इसकी चर्चा वर्ल्ड कप ख़त्म होने के बाद से ही शुरू हो चुकी है। कहा जाता है कि आईपीएल में बल्लेबाजों का राज चलता है। 

अगर कोई मैच फसा हुआ है और उस टीम के बल्लेबाज क्रीज पर हैं तो निश्चित तौर पर बल्लेबाजी वाली टीम के हाथ में मैच होता है। तो आज इसी के बारे में हम बात करने वाले हैं कि आईपीएल में सबसे खतरनाक बल्लेबाज कौन है ? इसका जवाब आपको निचे लेख के माध्यम से मिलेगा।

आईपीएल सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट | पांच बल्लेबाज

1: आंद्रे रसल- दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के तरफ से आईपीएल खेलने वाले वेस्टइंडीज के आलराउंडर आंद्रे रसल आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। ऐसा हम यू ही नहीं कह रहें बल्कि उनके रिकॉर्ड इसका इसारा कर रहे हैं। रसेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 174.00 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

2: लियाम लिविंगस्टोन- आईपीएल में पंजाब और राजस्थान के तरफ से खेलने वाले इंग्लैंड के शानदार ऑल राउंडर लियाम लिविंगस्टोन खतरनाक बल्लेबाजी के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ ताबड़तोड़ रन बनाने के लिए भी जाने जाते हैं। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 165.60 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

3: सुनील नरेन- केकेआर के तरफ से खेलने वाले सुनील नरेन जब बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो उनका एक अलग ही रूप देखने को मिलता है। वैसे तो नरेन ज्यादातर गेंदबाजी करते दिखते हैं लेकिन कई मौकों पर रन भी बनाते हैं। उनका आईपीएल में 159.69 का स्ट्राइक रेट है। जो किसी रेगुलर बल्लेबाज से ज्यादा है।

4: ग्लेन मैक्सवेल- आईपीएल के चार टीमों का हिस्सा रह चुके ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी तेज रन बनाने के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। उन्होंने आईपीएल में कई यादगार पारी खेलकर अपनी टीम को जीताया है। मैक्सवेल ने आईपीएल में 157.62 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। इसी लिए उन्हें खतरनाक बल्लेबाज भी कहा जाता है।

5: निकोलस पूरन- वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में चार टीमों का हिस्सा रह चुके निकोलस पूरन भी अपने विस्फोटक परियों के लिए जाने जाते रहे हैं। पूरन ने अपनी कई तेज परियों के दम पर अपनी टीम को जीत दिलाया है। वो जब बल्लेबाजी करते हैं तो उनका स्ट्राइक रेट शानदार रहता है तभी तो आज उनका स्ट्राइक रेट आईपीएल में 156.79 है। 

आईपीएल सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट | भारतीय बल्लेबाज

  • वीरेंदर सहवाग- हमेसा से अपने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग ने आईपीएल में कई मौको पर तेज पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। भारत के तरफ से आईपीएल में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों के लिस्ट में वो सबसे ऊपर हैं। आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट अन्य भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा 155.44 का रहा है।
  • यशसवी जायसवाल- भारत के युवा बल्लेबाज और राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलने वाले यशसवी जायसवाल भी भारत के महान बल्लेबाजों को छोड़ कर अपने बल्लेबाजी के दम पर इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। जायसवाल ने आईपीएल में 148.73 के स्ट्राइक रेट से अब तक रन बनाए हैं।

आईपीएल सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट

खिलाड़ी

देश

मैच

रन

स्ट्राइक रेट

आंद्रे रसल

वेस्टइंडीज

112

2262

174.00

लियाम लिविंगस्टोन

इंग्लैंड

32

828

165.60

सुनील नरेन

वेस्टइंडीज

162

1046

159.69

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया

124

2719

157.62

निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज

62

1270

156.79


आईपीएल सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (IPL highest strike rate) इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में दी गई है। साथ ही साथ भारतीय बल्लेबाजों के बारे में भी बताया गया है। अधिक जानकारी के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स भी पढ़ सकते हैं।



Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !