KKR VS RCB Prediction: अपने घर में आरसीबी से जीतना चाहेगी केकेआर

KKR VS RCB Prediction : आईपीएल सीजन 2023 के शुरूआती मुकाबले में हार झेलने के बाद केकेआर जब आरसीबी के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा इस मैच को जीत कर अपना खाता खोलना होगा। क्योकि कोलकता की टीम अपना पहला मुकाबला पंजाब से हार चुकी है।

6 अप्रैल को शाम 7:30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन  स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन भले ही ये टीम अपने घेरलू मैदान पे उतरेगी लेकिन चुनौती कम नहीं होगा। क्योकि उधर आरसीबी ने अपना आगाज शानदार तरीके से मुंबई इंडियंस को हरा कर किया है। 

KKR VS RCB Prediction: पहले मुकाबले में नहीं चले बल्लेबाज 

इस सीजन का जब पहला मुकाबला नीतीश राणा के कप्तानी में केकेआर खेलने उतरी तो ऐसा लगा की ये टीम अच्छा करने वाली है लेकिन जिस तरह से पंजाब के बल्लेबाजों ने केकेआर के गेंदबाजों को धोया उस से उम्मीद बल्लेबाजों पे जाकर टिकी हुई थी लेकिन जैसी ही केकेआर की बल्लेबाजी आई सबसे ज्यादा बल्लेबाजों ने निराश किया। एक भी ऐसा बल्लेबाज नहीं था।

जिसने उस मैच में 50 रन बनाया हो। सबसे ज्यादा कोलकाता के तरफ से रसेल ने 35 रन बनाए। इस तरह से केकेआर के बल्लेबाजों की तैयारी की पूरी पोल खुल गई। अब जब सामने आरसीबी होगी तो चुनौती और भी बड़ी होगी। तो आइये जानते है की इस टीम के मुख्य तीन गेंदबाज और बैटर कौन-कौन हो सकता है। 

KKR VS RCB Prediction: केकेआर के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

नितीश राणा

92

2205

आंद्रे रसेल

99

2070

वेंकटेश अय्यर

23

586

KKR VS RCB Prediction : केकेआर के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

सुनील नरेन

149

153

उमेश यादव

134

136

टीम साउथी

53

47

KKR VS RCB Prediction: आरसीबी ने जीत से खोला है खाता

आईपीएल सीजन 2023 का शानदार आगाज करने वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के सामने दूसरे मुकाबले में अपना पहला मैच हार चुकी किंग खान की कोलकाता नाईट राइडर होगी। आरसीबी के सामने जो चुनौती रहने वाली है वो ये कि ये मैच कोलकाता के होम ग्राउंड पे होने वाला है और अपने घरेलू मैदान पे केकेआर का रिकॉर्ड अच्छा रहा है।

तो देखना ये होगा की इस चुनौती को आरसीबी कैसे भेद पाती है। बेंगलुरु के दोनों ही ओपनर फाफ और कोहली दोनों ही पहले मैच में अच्छे टच में नजर आए थे। तो आइये जानते है की इस टीम के मुख्य तीन गेंदबाज और बैटर कौन-कौन हो सकता है।

KKR VS RCB Prediction: आरसीबी के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

विराट कोहली

224

6706

फाफ डु प्लेसिस

117

3476

दिनेश कार्तिक

230

4376

KKR VS RCB Prediction :आरसीबी के इन तीन  गेंदबाजों  पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

मोहम्मद सिराज

66

60

हर्षल पटेल

79

98

वानिंदु हसरंगा

18

26

अंत में अगर बात किया जाए कि दोनों टीमों में से विजेता कौन होगा इस मैच का तो इसमें केकेआर का पलड़ा भारी नजर आता है। क्योकि अगर पिछले रिकार्ड्स की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच में 34 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे केकेआर के नाम 17 और आरसीबी के नाम 14 जीत दर्ज हैं। अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

KKR VS RCB Prediction FAQs:

1: आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन सा है?

विराट कोहली ने ना सिर्फ आरसीबी के लिए बल्कि आईपीएल में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम 224 मैचों में 6706 रन दर्ज हैं।

2: श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद केकेआर की कप्तानी का जिम्मा किसे दिया गया है?

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद केकेआर की कप्तानी युवा नीतीश राणा को सौपी गई है। 

3: कोलकाता नाईट राइडर्स ने कितनी बार आईपीएल का ख़िताब जीता है?

कोलकाता ने दो बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम किया है।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !