LSG vs RCB हेड टू हेड : लखनऊ और आरसीबी में किसका पलड़ा भारी?

LSG vs RCB हेड टू हेड (LSG vs RCB Head to Head) : लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों ही टीम ऐसी है जिनके नाम एक भी आईपीएल की ट्रॉफी नही। एक तरफ लखनऊ को आईपीएल खेले मात्र दो सीजन ही हुए तो दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से खेल रही है। यानी 2008 से अब 2023 के बीच आरसीबी आईपीएल जीतने में असफल साबित हुई है।

देखा जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स को अभी आईपीएल का हिस्सा हुए मात्र दो साल ही हुआ है। इस तरह से दोनों के बीच मैच भी कम खेले गए हैं। लेकिन दोनों के बीच जीतने भी मैच खेले गए हैं उन सब के रिकॉर्ड आपको इस लेख में पढ़ने को मिलेगा।

LSG vs RCB हेड टू हेड : बेंगलुरु का पलड़ा भारी

1:- 19 अप्रैल 2022 को आईपीएल के इतिहास में पहली बार लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला हुआ था।

2:- मुकाबला पूरी तरह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम रहा था,उस मुकाबले में आरसीबी को 18 रनों से जीत मिली थी।

3:- उसी सीजन में 25 मई को फिर से दोनों टीमें आमने-सामने हुई लेकिन नतीजा वही बेंगलुरु के नाम रहा और एलएसजी को 14 रनों से हरा दिया।

4:- आईपीएल सीजन 2023 में दोनों के बीच दो मुकाबले खेले गए जिसमे एक आरसीबी के नाम रहा और दूसरा लखनऊ के नाम रहा।

5:- अब तक दोनों ही टीमों के बीच चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। एक लखनऊ के नाम रहा था और तीन आरसीबी के नाम।

LSG vs RCB हेड टू हेड : दोनों टीमों को लेकर जानकारी

  • लखनऊ सुपर जायंट्स का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 213 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 212 सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने सबसे कम स्कोर 108 का रहा है वही आरसीबी का लखनऊ के सामने 126 का रहा है।

LSG vs RCB हेड टू हेड : आमने-सामने का पूरा रिकॉर्ड

खेले गए मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत

रिजल्ट नही

4

1

3

0

LSG vs RCB हेड टू हेड : दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों का ही आपस का रिकॉर्ड शानदार रहा है लेकिन आरसीबी काफी आगे है। लेकिन एक दूसरे के सामने प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं इसकी पूरी जानकारी आपको निचे दी गई है। जहा बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के बारे में बताया गया है।
 

लखनऊ के बल्लेबाज आरसीबी के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

केएल राहुल

4

127

0

1

79

42.33

मार्कस स्टोइनिस

4

111

0

1

65

27.75

निकोलस पूरन

2

71

0

1

62

35.50

दीपक हुड्डा

4

68

0

0

45

17.00

क्रुणाल पांड्या

4

56

0

0

42

14.00


आरसीबी के बल्लेबाज लखनऊ के सामने

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ रन

औसत

फाफ डू प्लेसिस

4

219

0

2

96

73.00

विराट कोहली

4

117

0

1

61

29.25

रजत पाटीदार

1

112

1

0

112*

ग्लेन मैक्सवेल

4

95

0

1

59

23.75

दिनेश कार्तिक

4

67

0

0

37*

67.00


लखनऊ के गेंदबाज आरसीबी के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अमित मिश्रा

2

3

2/21

नवीन-उल-हक

1

3

3/30

रवि विश्नोई

4

3

2/21

दुष्मंथा चमीरा

2

2

2/31

जेसन होल्डर

1

2

2/25


आरसीबी के गेंदबाज लखनऊ के सामने

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

जोश हेज़लवुड

3

9

4/25

मोहम्मद सिराज

4

6

3/22

हर्षल पटेल

4

6

2/47

वेन पार्नेल

1

3

3/41

करन शर्मा

2

3

2/20

 
LSG vs RCB हेड टू हेड : समापन विचार
 
इस लेख को पढ़ने के बाद ये समझा जा सकता है कि LSG vs RCB हेड टू हेड का रिकॉर्ड आपको समझ आ चुका होगा। ऐसी ही बाकी टीमों के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको क्रिकेट ही नहीं बल्कि अन्य खेलो के बारे में भी पूरी जानकारी मिलेगी।
 

LSG vs RCB हेड टू हेड (LSG vs RCB Head to Head) FAQs : 

1:- लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्या रहा है?

लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 213 रन रहा है।

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 का रहा है।

 
Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !