MI VS GT prediction : गुजरात को हरा प्लेऑफ के दौड़ में बने रहना चाहेगी मुंबई

MI VS GT prediction : गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन जिस तरह से पिछले साल रहा था। ठीक उसी तरह टीम ने अभी तक इस साल भी वैसा ही प्रदर्शन किया है। 11 मैचों में 8 जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर बनी हुई है। उसे इसे सीजन में मात्र 3 हार मिला है। वही दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस का इस सीजन का आगाज सही नहीं रहा था लेकिन टीम ने बाद में प्रदर्शन में सुधार किया और वापसी शानदार रहा था। 

अब वो 11 मैचों में 6 जीत के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। इस मैच को अगर मुंबई जीतेगा तो वो तीसरे पे ही रहने वाला है लेकिन वो और ज्यादा पहले से मजबूत होंगे तो वहीं गुजरात भी जीत के साथ टॉप पे बनी रहेगी।ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

MI VS GT prediction : सीजन के ख़राब आगाज के बाद शानदार वापसी

मुंबई इंडियंस के बारे में कहा जाता है कि टीम आईपीएल के शुरूआती मुकाबलों में हारती है फिर उसके बाद टीम वापसी करती है। इस सीजन भी कुछ ऐसा ही हुआ है। टीम शुरुआत के दो मुकाबले बुरी तरह से हार गई थी लेकिन उसके बाद से टीम का सफर शानदार रहा है। 360 के नाम से मशहूर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिला रहे है। तो वही 

गेंदबाजी में पियूष चावला विकेट पे विकेट निकाल के दे रहे हैं। ते ये गुजरात के सामने कहीं ना कहीं मुंबई चुनौती खड़ा करने वाली है। तो आइये मुंबई के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

MI VS GT prediction : मुंबई के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

रोहित शर्मा

238

6070

सूर्यकुमार यादव

134

3020

तिलक वर्मा

23

671

MI VS GT prediction : मुंबई के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

पियूष चावला

176

174

जेसन बेहरेंडॉर्फ

12

16

अरशद खान

06

05

MI VS GT prediction : गुजरात टाइटंस नंबर एक पे काबिज

गुजरात टाइटंस की टीम को हरा पाना इतना आसान नहीं क्योकि इस टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अलग अलग मैच में अच्छा करते है। कभी किसी एक खिलाड़ी पे दबाव नहीं बनने देती ये टीम। हर मैच में एक अलग खिलाड़ी हीरो बन के निकलता है। 

टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही प्रभावित करने वाली रहती है। कप्तान हार्दिक पांड्या भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। तो आइये गुजरात के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

MI VS GT prediction : गुजरात के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

शुभमन गिल

85

2369

डेविड मिलर

115

2656

हार्दिक पांड्या

117

2240

MI VS GT prediction : गुजरात के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

राशिद खान

103

131

मोहम्मद शमी

104

118

हार्दिक पांड्या

117

53

अब अगर बात किया जाए की दोनों में से किस टीम का दबदबा रहने वाला है तो आंकड़ों के हिसाब से मुंबई इंडियंस आगे है। लेकिन वो आंकड़ा ज्यादा बड़ा नहीं है क्योकि दोनों के बीच अभी तक मात्र एक मैच ही खेला गया है जिमसे मुंबई विजेता साबित हुई है। 

अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको योलो 247 (Yolo247) पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

MI VS GT prediction FAQs :


1: मुंबई इंडियंस के तरफ से किस खिलाड़ी ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?
मुंबई के तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 11 मैचों में 376 रन बनाए हैं।

2: गुजरात टाइटंस के तरफ से किस खिलाड़ी ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?
गुजरात के तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 11 मैचों में 469 रन बनाए हैं। 




Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !