MI VS KKR Prediction : कोलकत्ता नाइट राइडर्स के सामने मुंबई इंडिंयस की चुनौती

MI VS KKR prediction : आईपीएल का कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे इस सीजन का रोमांच बढ़ता चला जा रहा है।अब जब मुकाबला केकेआर और एमआई में हो तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना रोमांचक मुकाबला होगा। क्योकि ये दोनों टीमें जब जब आपस में टकराई हैं तब-तब कई रिकार्ड्स बने हैं और कई टूटे भी हैं।

एक तरफ एमआई है जिसने सीजन का आगाज काफी ख़राब किया था लेकिन दिल्ली को हरा कर बेहतरीन वापसी की तो केकेआर एक अलग ही अंदाज में खेल रही है। ये मुकाबला मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में 16 अप्रैल को शाम 3:30 बजे खेला जाएगा।

MI VS KKR prediction : ख़राब शुरुआत के बाद मुंबई की शानदार वापसी

आईपीएल सीजन 2023 के ख़राब शुरुआत के बाद मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा कर शानदार वापसी की।और उम्मीद जताया जा रहा है कि एमआई अपने उसी फॉर्म के साथ केकेआर के विरुद्ध भी उतरेगी। कप्तान रोहित शर्मा अपने फॉर्म में वापस आ चुके हैं तो वही ईशान किशन अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। 

किशन से उम्मीद  यही होगा की जो शुरुआत वो टीम को दे रहे हैं उसे वो बड़े स्कोर में बदले। मुंबई के गेंदबाज भी धीरे धीरे अपने लय  वापस आ चुके हैं। तो इतना तो तय हो चुका है कि ये मैच आसान नहीं रहने वाला है केकेआर के लिए। तो आइये मुंबई के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

MI VS KKR prediction : मुंबई के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

रोहित शर्मा

230

5966

सूर्यकुमार यादव

126

2660

तिलक वर्मा

17

544

MI VS KKR prediction : मुंबई के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

पियूष चावला

168

161

जोफ्रा आर्चर

36

46

जेसन बेहरेनडॉर्फ

8

9

MI VS KKR prediction : केकेआर अपने बल्लेबाजों के भरोसे 

जिस तरह से अभी तक कोलकत्ता नाइट राइडर्स का इस सीजन में प्रदर्शन रहा  है उसमे सबसे ज्यादा योगदान उनके बल्लेबाजो का रहा है। चाहे वो खुद कप्तान नितीश राणा हो या फिर युवा रिंकू सिंह। रिंकू ने  सीजन अपने बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जो आखरी ओवर में पांच छक्के लगाए थे उसकी तुलना धोनी के फिनिश से होने लगी है। 

वही इस सीजन वेंकटेश अय्यर भी एक मैच में अपना जलवा दिखे चुके हैं। उम्मीद उनसे और भी मैचों में अच्छा खेलने का है। इस लिए मैच मुंबई के लिए आसान नहीं रहने वाला है। तो आइये केकेआर के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

MI VS KKR prediction : केकेआर के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

नितीश राणा

94

2251

रिंकू सिंह

20

349

वेंकटेश अय्यर

25

672

MI VS KKR prediction : केकेआर के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

सुनील नरेन

151

158

उमेश यादव

136

136

टीम साउथी

54

47

अंत में अगर देखा जाए की इस मैच का विजेता कौन होगा तो दोनों ही टीमें अच्छा कर रही हैं। लेकिन जो पिछले रिकार्ड्स हैं उनसे तुलना की जाए तो उसमे मुंबई इंडियंस काफी आगे है केकेआर से,क्योकि दोनों के बीच अभी तक 31 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे मुंबई ने 22 बार केकेआर को हराया है। तो वही केकेआर ने मुंबई को 9 बार हार चुकी है। इसके हिसाब से मुंबई का पलड़ा थोड़ा सा भारी नजर आ रहा है। अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

MI VS KKR prediction FAQs:

1: मुंबई और केकेआर के बीच कितने मुकाबले खेले गए हैं और किसने कितने मुकाबलों में जीत दर्ज की है ?

दोनों ही टीम के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे मुंबई 22 बार विजय रही है तो केकेआर 9 बार ही जीत पाई है। 

2: केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने किस गेंदबाज के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़े थे?

रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़े थे। 

3: आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई को क्यों माना जाता है?

आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इस लिए है क्योकि इस टीम ने सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीता है। 

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !