MI VS LSG prediction : प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी मुंबई और लखनऊ

MI VS LSG prediction : आईपीएल सीजन 2023 के कुछ ही मैच बचे हैं,जो निर्णय करेगा की प्लेऑफ में कौन-कौन सी टीमें जगह बना पाएंगी। आज एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा जिसमे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम आमने सामने होंगी। इस मुकाबले में जो टीम जीतेंगी वो प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाएगी और जो हारेगी उसे दूसरे टीमों पे निर्भर रहना होगा। 

तो दोनों ही टीम जीत कर खुद को मजबूत करना चाहेगी। इस मुकाबले में फायदा लखनऊ सुपर जॉइंट्स को होगा क्योकि वो अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पे मुंबई से भिड़ेंगे। मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

MI VS LSG prediction : अंतिम पांच में से चार मुकाबले जीत चुकी है मुंबई

मुंबई इंडियंस ने भले ही सीजन की शुरुआत ख़राब करी हो लेकिन टीम ने समय रहते अपने प्रदर्शन में सुधार कर लिया और आज प्लेऑफ के दहलीज पे खड़ी है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीम के कामयाबी में उनका सबसे बड़ा हाथ रहा है। 

टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं। ईशान किशन चार मैचों में से एक मैच में अच्छा खेल जाते हैं। टीम की गेंदबाजी की कमान पियूष चावला ने संभाल रखा है और लगातार हर मैच में विकेट निकाल रहे हैं। तो आइये मुंबई के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

MI VS LSG prediction : मुंबई के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

रोहित शर्मा

239

6099

सूर्यकुमार यादव

135

3123

तिलक वर्मा

23

671

MI VS LSG prediction : मुंबई के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

पियूष चावला

177

176

जेसन बेहरेंडॉर्फ

13

17

अरशद खान

06

05

MI VS LSG prediction : कप्तान राहुल के बाहर होने के बाद कमजोर हुई लखनऊ


लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कप्तान के.एल राहुल टूर्नामेंट से चोट के वजह से बाहर हो चुके हैं। और उनकी कमी उनके टीम को बखूबी खल रही है। टीम को जो अच्छी शुरुआत वो देते थे वो अब नहीं मिल पा रहा है। मायर्स को अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा तभी टीम को कुछ मदद मिलेगा। गेंदबाजी में भी गेंदबाजों ने कुछ खास नहीं किया अभी तक। 
लेकिन निकोलस पूरन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और अगर मुंबई के खिलाफ भी चल जाते हैं तो फिर मुंबई के लिए अकेले मुसीबत खड़ा कर सकते हैं। तो आइये लखनऊ के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।
MI VS LSG prediction : लखनऊ के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन


मार्कस स्टोइनिस

79

1349

निकोलस पूरन

59

1204

काइल मेयर्स

12

361

MI VS LSG prediction : लखनऊ के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

क्रुणाल पांड्या

110

69

नवीन उल हक़

05

07

रवि बिश्नोई

49

49

बात अगर दोनों टीम के रिकॉर्ड की किया जाए तो लखनऊ ही आगे है क्योकि दोनों के बीच अभी तक मात्र दो मुकाबले खेले गए हैं जिसमे लखनऊ ने ही दोनों मैच जीते हैं। और सबसे बड़ी बात की ये मैच लखनऊ के होम ग्राउंड पे होने वाला है। 
अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको योलो 247 (Yolo247) पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।
MI VS LSG prediction FAQs :

1: लखनऊ सुपर जॉइंट्स के तरफ से किस गेंदबाज ने अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं ?
लखनऊ के तरफ से रवि विश्नोई ने सबसे ज्यादा 12 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किया है।

2: मुंबई इंडियंस के तरफ से किस गेंदबाज ने अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं ?
मुंबई के तरफ से पियूष चावला ने सबसे ज्यादा 12 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किया है। 
Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !