MLC 2023 Schedule : अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट का शेड्यूल जारी

MLC 2023 Schedule : अमेरिका मेजर लीग क्रिकेट भी आईपीएल  के तर्ज पे शुरू हो रहा है। अमेरिका में ज्यादातर दूसरे खेलो का बोलबाला रहा है लेकिन अभी अमेरिका ने क्रिकेट की तरफ भी अपना रुख किया है और अपना खुद का लीग अमेरिका मेजर लीग शुरू करने जा रहा है। 

जहा विश्व भर के नामचीन क्रिकेटर्स भाग लेंगे। पूरा टूर्नामेंट 6 बेहतरीन टीमों के बीच खेला जाएगा। यहाँ हम विस्तार से जानेंगे की कौन सी टीम इस टूर्नामेंट की हिस्सा बन रही हैं और कब किस टीम के खिलाफ उनका मैच होना है।

MLC 2023 Schedule : पहले सीजन में 6 टीमें ले रही हिस्सा

6 टीमों में से 4 टीम ऐसी भी है जो इंडियन प्रीमियर लीग की हिस्सा है और उनके मालिकों ने अमेरिका मेजर लीग में भी निवेश किया है।

  1. लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (कोलकाता नाइट राइडर्स)
  2. एमआई न्यूयॉर्क (मुंबई इंडियंस)
  3. टेक्सास सुपर किंग्स (चेन्नई सुपर किंग्स)
  4. सिएटल ओर्कास (दिल्ली कैपिटल्स)
  5. वाशिंगटन फ्रीडम (न्यू साउथ वेल के साथ साझेदारी)
  6. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न (विक्टोरिया के साथ साझेदारी)

MLC 2023 Schedule : भारत समेत विश्व के तमाम खिलाड़ी होंगे शामिल

  • 13 जुलाई से पहली बार शुरू हो रहे मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में विश्व के कई बड़े चेहरे भी शामिल होने वाले हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एरॉन फिंच और आईपीएल में लखनऊ के तरफ से धमाल मचाने वाले मार्कस स्टोइनिस भी इस टूर्नामेंट के हिस्सा होंगे।
  • दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, वेन पार्नेल, हेनरिक नोर्त्जे और मार्को जानसन जैसे भी खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे।
  • भारत के उन्मुक्त चंद और 2012 में भारतीय टीम की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा रहे हरमीत सिंह भी इस टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत दर्ज कराएंगे।

MLC 2023 Schedule : तारीख,मैच और स्थान

तारीख

मैच

स्थान

समय

13 जुलाई

टेक्सास सुपर किंग्स बनाम एलए नाइट राइडर्स

ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम

7:30PM CDT

14 जुलाई

एमआई न्यूयॉर्क बनाम एसएफ यूनिकॉर्न्स

ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम

3:30PM CDT

14 जुलाई

सिएटल ओरकस  बनाम वाशिंगटन फ्रीडम

ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम

7:30PM CDT

15 जुलाई

एसएफ यूनिकॉर्न्स बनाम सिएटल ओरकास

ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम

7:30PM CDT

16 जुलाई

टेक्सास सुपर किंग्स बनाम वाशिंगटन फ्रीडम

ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम

3:30PM CDT

16 जुलाई

एलए नाइट राइडर्स बनाम एमआई न्यूयॉर्क

ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम

7:30PM CDT

17 जुलाई

टेक्सास सुपर किंग्स एमआई न्यूयॉर्क

ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम

7:30PM CDT

18 जुलाई

एलए नाइट राइडर्स बनाम एसएफ यूनिकॉर्न्स

ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम

7:30PM CDT

20 जुलाई

वाशिंगटन फ्रीडम बनाम ला नाइट राइडर्स

चर्च स्ट्रीट पार्क

5:30PM EDT

21 जुलाई

सिएटल ऑर्कास बनाम टेक्सास सुपर किंग्स

चर्च स्ट्रीट पार्क

5:30PM EDT

22 जुलाई

वाशिंगटन फ्रीडम बनाम एसएफ यूनिकॉर्न्स

चर्च स्ट्रीट पार्क

5:30PM EDT

23 जुलाई

एलए नाइट राइडर्स बनाम सिएटल ओरकास

चर्च स्ट्रीट पार्क

1:30PM EDT

23 जुलाई

एमआई न्यूयॉर्क बनाम वाशिंगटन फ्रीडम

चर्च स्ट्रीट पार्क

5:30PM EDT

24 जुलाई

एसएफ यूनिकॉर्न्स बनाम टेक्सास सुपर किंग्स

चर्च स्ट्रीट पार्क

5:30PM EDT

25 जुलाई

एमआई न्यूयॉर्क बनाम सिएटल ओरकास

चर्च स्ट्रीट पार्क

5:30PM EDT

27 जुलाई

एलिमिनेटर मैच- सीड 3 बनाम सीड 4

ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम

3:30PM CDT

27 जुलाई

क्वालीफायर मैच – सीड 1 बनाम सीड 2

ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम

7:30PM CDT

28 जुलाई

चैलेंजर मैच- क्वालीफायर लूजर बनाम एलिमिनेटर विनर

ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम

7:30PM CDT

30 जुलाई

फाइनल- क्वालीफायर विनर बनाम चैलेंजर विनर

ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम

7:30PM CDT

अंत में आपको समझ आ गया होगा की अमेरिका मेजर लीग क्रिकेट कब और कहा खेला जाना है। साथ ही साथ आपको ये समझ भी आया होगा की कितनी टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। अगर आप और भी अमेरिका मेजर लीग क्रिकेट के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आपको Yolo247 के ब्लॉग्स पढ़ने होंगे।  


आप चाहते है की इस टूर्नामेंट से सम्बंधित हर जानकारी आप तक पहुंचे तो उसके लिए Yolo247 के ब्लॉग्स पे ध्यान लगाए रखना होगा क्योकि यहाँ इस टूर्नामेंट से सम्बंधित हर जानकारी दी जाएगी 
Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !