वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वालों में दो वेस्टइंडीज खिलाड़ी भी

वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट (Most Ducks in ODI World Cup) : वनडे वर्ल्ड कप में कुछ ऐसे भी शर्मनाक रिकॉर्ड हैं जिसके बारे में बहुत कम बताया जाता है। लेकिन आज हम उसी में से एक सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे।

इस लिस्ट में वेस्टइंडीज जैसी बेहतरीन टीम के दो खिलाड़ी शामिल हैं। इन दोनों का नाम उस पांच में है शामिल है जो वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं। वर्ल्ड कप के लिए कोई भी बल्लेबाज चार साल कड़ी मेहनत करता है तब जाकर उसे विश्व कप के टीम में मौका  मिलता है। मौका मिलने के बाद अगर आप जीरो पे आउट हो जाते हैं तो निश्चित तौर पे टीम और खिलाड़ी को निराशा होती है।

तो आइये इस लेख के माध्यम से जानने का प्रयास करते हैं कि कौन से देश के किस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपनी टीम को अपने शून्य से निराश किया है। साथ ही साथ हम ये भी बताएँगे की भारत के तरफ से कौन से बल्लेबाज सबसे ज्यादा बार ज़ीरो पर आउट हुए हैं।

वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी

1: नाथन एस्टल – नाथन एस्टल न्यूजीलैंड के अच्छे बल्लेबाज माने जाते थे। लेकिन इसके बाद भी वर्ल्ड कप का दबाव माने या फिर कुछ और जो वो सबसे ज्यादा बार विश्व कप में शून्य पे आउट हुए। एस्टल पांच बार वर्ल्ड कप में  शून्य पर आउट होकर वापस पवेलियन लौटे हैं।

2: एजाज अहमद – एजाज अहमद पाकिस्तान के ठीक-ठाक बल्लेबाज माने जाते थे। लेकिन फिर भी उनके नाम ये ख़राब रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। उन्होंने वर्ल्ड कप में 26 इन्निंग्स का सामना किया है जिसमे पांच बार वो शून्य पे चलते बने हैं।

3: काइल मैक्कलन – काइल मैक्कलन आयरलैंड टीम के बेहतरीन आलराउंडर्स में से एक माने जाते थे। लेकिन ये शर्मनाक रिकॉर्ड उनका पीछा नहीं छोड़ा। वो तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं विश्व कप में जो सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं। मैक्कलन ने मात्र 8 पारी ही खेले हैं जिसमे वो चार बार जीरो पर आउट हुए हैं।

4: डैरेन ब्रावो – डैरेन ब्रावो वेस्टइंडीज के लिए शानदार बल्लेबाजी करते थे। लेकिन वर्ल्ड कप में ये रिकॉर्ड उनका पीछा नहीं छोड़ पाया। वो सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। विश्व कप के 11 परियों में 4 बार वो जीरो पर चलते बने।

5: कीथ आर्थरटन – डैरेन ब्रावो के ही हमवतन कीथ आर्थरटन भी उसी लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं। वो 13 परियों में चार बार शून्य पर आउट हुए हैं।और आज उसी शर्मनाक रिकॉर्ड के हिस्सा बन चुके हैं।

Read More:-वनडे विश्व कप इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर में ये श्रीलंकाई सबसे आगे

वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट | भारतीय बल्लेबाज

  • ये एक अच्छी बात है की जो ऊपर से पांच बल्लेबाज हैं,जिनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड सबसे ज्यादा बार शून्य पर वर्ल्ड कप में आउट होने का है। उनमे एक भी भारतीय बल्लेबाज का नाम नहीं है।
  • भारत के तरफ से सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट एक अच्छे बल्लेबाज माने जाने वाले कृष्णम्माचारी श्रीकांत हुए हैं। वो वर्ल्ड कप में खेली गई अपनी 23 परियों में 4 बार जीरो पर आउट हुए हैं।
  • दूसरा नाम ज़हीर खान का है,जो बल्लेबाजी बहुत कम करते थे। वो भारत के एक बेहतरीन गेंदबाज थे,लेकिन वर्ल्ड कप में जब बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो वो अच्छा नहीं कर पाए। 11 परियों में 3 बार शून्य पर आउट हुए हैं जहीर। 

शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी

अब समय है,एक टेबल के माध्यम से इस लेख की पूरी कहानी बड़े ही आसान भाषा में जानने की। इस टेबल के माध्यम से आइये पूरी जानकारी लेते हैं।

वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट

देश

खिलाड़ी

इन्निंग्स

शून्य

समय

न्यूजीलैंड

नाथन एस्टल

22

05

1996-2003

पाकिस्तान

एजाज अहमद

26

05

1987-1999

आयरलैंड

काइल मैक्कलन

08

04

2007-2007

वेस्टइंडीज

डैरेन ब्रावो

11

04

2011-2019

वेस्टइंडीज

कीथ आर्थरटन

13

04

1992-1999

वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट (Most Ducks in ODI World Cup) कौन सा खिलाड़ी हुआ है। इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख में दे दिया गया है। अगर इसके आलावा भी आप कुछ खेल के बारे में जानना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स से जानकारी ले सकते हैं।






Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !