नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का T20 वर्ल्ड कप को लेकर ऐलान

बड़े टूर्नामेंट मे भाग ले रही है। कोई भी टीम जब पहली बार इतने बड़े टूर्नामेंट मे उतरती है तो निश्चित तौर पर उसके ऊपर दबाव होता है। उसी तरफ नेपाल की टीम पर भी दबाव रहने की उम्मीद है। पिछले कुछ सालों मे देखा गया है की क्रिकेट के प्रति इस देश के लोगो में कितनी दीवानगी है।

नेपाल के टीम को इतनी सुविधा ना मिलने के बाद भी टीम ने हर जगह अच्छा प्रदर्शन किया है। पहली बार टीम एशिया कप में श्रीलंका,पाकिस्तान और भारत जैसी बड़ी टीमों से भिड़ी थी। और उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप में अगर प्रदर्शन अच्छा रहा तो कई बेहतरीन टीमों से भिड़ने का मौका मिलेगा। टी-20 वर्ल्ड कप मे 20 टीम खेल रही है और इन्हे चार ग्रुप में बांटा गया है। जिस ग्रुप में नेपाल है उसमे दक्षिण अफ्रीका,बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड जैसी मजबूत टीम भी है। इस लिए इस टीम की राह आसान नही होने वाली है।

वर्ल्ड कप के लिए जो टीम चुनी गई है वो वेस्टइंडीज ए के खिलाफ हुए सीरीज को ध्यान में रखते हुए चुनी गई है। इस लेख में इसके बारे मे तो बताएँगे ही बल्कि इस बात की भी जानकारी देंगे की नेपाल को कब किस तारीख में किस टीम के खिलाफ मैदान में उतरना है। तो आइये सबसे पहले टी-20 वर्ल्ड कप की चुनी हुई नेपाल की टीम को विस्तार से समझते हैं।

नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए

1- बल्लेबाज- रोहित पैडोल (कप्तान),कुशल भुर्टेल,अनिल कुमार साह,संदीप जोरा

2- ऑल राउंडर- दीपेंद्र सिंह ऐरी,करण केसी,कुशल मल्ला,सोमपाल कामी और गुलशन झा

3- विकेटकीपर- आसिफ शेख

4- गेंदबाज- ललित राजबंशी,ललित राजबंशी,प्रतिश जीसी,अविनाश बोहरा,सागर ढकाल और कमल सिंह ऐरी

नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम T20 : इनपे रहेंगी नजरे

  • रोहित पैडोल- खुद कप्तान रोहित पैडोल इस टीम के बल्लेबाजी के बैकबोन माने जाते हैं। उन्होंने हर मौके पर अपनी टीम के लिए रन बनाया है। और वो विरोधी टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में सरदर्द बन सकते हैं। नेपाल को अपने कप्तान से काफी उम्मीदे रहने वाली है।
  • दीपेंद्र सिंह ऐरी- दीपेंद्र सिंह ऐरी को नेपाल का सिक्सर किंग भी कहा जाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच में लगातार छह छक्के लगाने का कारनामा भी किया है। कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद इस साल वर्ल्ड कप में भी उनसे रहने वाली है।
  • कुशल मल्ला- नेपाल के विस्फोटक बल्लेबाज कुशल मल्ला को भी नहीं भुलाया जा सकता है जिन्होंने टी-20 में मात्र 34 गेंदों पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया था। कुशल मल्ला से कुछ ऐसी ही पारी की उम्मीद नेपाल वर्ल्ड कप मे भी करेगा।

नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का टाइम टेबल

तारीख

मुकाबला

जगह

4 जून

नीदरलैंड्स बनाम नेपाल

डलास

11 जून

श्रीलंका बनाम नेपाल

फ्लोरिडा

14 जून

साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल

सेंट विंसेंट

16 जून

बांग्लादेश बनाम नेपाल

सेंट विंसेंट


नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम T20 पर आखरी विचार

नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम T20 (Nepal national cricket team T20) वर्ल्ड कप के लिए किसे मौका दिया है,इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख में दिया गया है। ऐसी तमाम जानकारी के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। क्योकि आपको यहाँ बहुत ही आसान भाषा में हर एक जानकारी जो टी-20 वर्ल्ड कप से सम्बंधित है वो मिल जायगी।

नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम T20 (Nepal national cricket team T20) FAQs :

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग मुकाबलों मे नेपाल का सामना दक्षिण अफ्रीका,बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड से होना है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नेपाल की कप्तानी रोहित पैडोल को सौपी गई है।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !