नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी 20 का पूरा रिकॉर्ड समझिये

नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (Netherlands vs South Africa) : दक्षिण अफ्रीका को जहा किसी भी फॉर्मेट का मजबूत टीम माना जाता है क्रिकेट में तो नीदरलैंड को उतनी ही कमजोर। क्योकि नीदरलैंड ने अब तक क्रिकेट के मैदान में कुछ ऐसा नहीं किया है जो ये साबित करता हो की वो एक मजबूत टीम है। कई मौको पर टीम ने निराश ही किया है। लेकिन एक बात ध्यान देने वाली ये भी है की इस टीम ने कई मौको पर चौकाया भी है।

दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो टीम क्रिकेट के फिल्ड पर हमेसा से मजबूत रही है लेकिन जब कोई आईसीसी टूर्नामेंट में टीम भाग लेती है तो अफ्रीका का ग्राफ निचे चला आता है। जिस टीम एबी डिविलियर्स,फाफ और डुमिनी जैसे खिलाड़ी रहे हो वो टीम कितना मजबूत रही होगी इसका अंदाजा इन्ही खिलाड़ियों के नाम से लगाया जा सकता है।

आज हम नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए अब तक के टी-20 मैचों के ऊपर प्रकाश डालेंगे और जानेंगे की कौन सी टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है। क्योकि एक तरफ मजबूत टीम है तो दूसरी तरफ औसत से भी कमजोर। तो आइये इस लेख के माध्यम से इन दोनों के टी-20 रिकॉर्ड के बारे में जानने का प्रयास करते हैं।

नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी 20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

1:- वैसे तो 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था लेकिन उसके पहले ही कई देशो के बीच टी-20 के सीरीज खेले जा रहे थे। लेकिन नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका पहली बार 2014 में इस छोटे से फॉर्मेट में आमने-सामने हुए थे। अभी तक के टी-20 इतिहास में मात्र दो बार ही दोनों का आमना-सामना हुआ है।

2:- नीदरलैंड ने जहा मजबूत दक्षिण अफ्रीका को एक मैच में हराया है वही उसे एक मैच में हार का भी सामना करना पड़ा है।

3:- नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोई भी मुकाबला ऐसा नहीं रहा है जो बेनतीजा रहा हो या फिर टाई रहा हो।

4:- कुल मिलाकर देखा जाए तो नीदरलैंड और अफ्रीका के बीच दो ही मुकाबले हुए हैं जिसमे से दोनों ने एक-एक मैच अपने खाते में डाले हैं।

Read More:- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत t20 का पूरा रिकॉर्ड समझिये

नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी 20 रिकॉर्ड

मैच

नीदरलैंड जीता

दक्षिण अफ्रीका जीता

टाई

रिजल्ट नहीं

2

1

1

0

0


नीदरलैंड के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

स्टीफन मायबर्ग

2

88

0

1

51

टॉम कूपर

2

51

0

0

35

कॉलिन एकरमैन

1

41

0

0

41*

मैक्सवेल ओडॉड

1

29

0

0

29

वेस्ले बैरेसी

1

14

0

0

14


दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज नीदरलैंड के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

हाशिम आमला

1

43

0

0

43

डेविड मिलर

2

34

0

0

17

रिले रोसौव

1

25

0

0

25

फाफ डू प्लेसिस

1

24

0

0

24

एबी डी विलियर्स

1

21

0

0

21


नीदरलैंड के गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अहसान मलिक

1

5

5/19

बीडी ग्लोवर

1

3

3/9

बास डी लीडे

1

2

2/25

फ्रेडरिक क्लासेन

1

2

2/20

टॉम कूपर

2

1

1/22


दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज नीदरलैंड के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

इमरान ताहिर

1

4

4/21

केशव महाराज

1

2

2/27

डेल स्टेन

1

2

2/19

जेपी डुमिनी

1

1

1/12

रीजा हेंड्रिक्स

1

1

1/16


नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी 20 पर आखरी विचार

नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (Netherlands vs South Africa) के बीच अब तक कितने टी-20 मैच खेले गए हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख में दी गई है। अगर आपने इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा तो समझ आया होगा की दोनों टीमों के बीच कैसा रिकॉर्ड रहा है। अगर इसके आलावा कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (Netherlands vs South Africa) FAQs :

नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 में सबसे ज्यादा रन नीदरलैंड के स्टीफन मायबर्ग के नाम दर्ज है। उन्होंने 2 मैच में 88 रन बनाए हैं।

नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 में सबसे ज्यादा विकेट नीदरलैंड के अहसान मलिक ने 1 मैच में 5 विकेट लिए हैं।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !