आईपीएल में नंबर 1 बल्लेबाज कौन है? पूरा विवरण

आईपीएल में नंबर 1 बल्लेबाज कौन है (Who is the number 1 batsman in IPL) : जहा दुनिया भर के एक से बढ़ कर एक बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से सबको दीवाना बना रहें हों वहा किसी एक बल्लेबाजों को नंबर एक बताना किसी के लिए भी आसान नहीं रहने वाला है। लेकिन हम पूरे रीसर्च के साथ आपको बताने वाले हैं की कौन सा बल्लेबाज आईपीएल का नंबर एक बल्लेबाज है।

वैसे देखा जाए तो आईपीएल ने कई खिलाड़ियों को बना के दिया है। वो इस प्लेटफार्म से अपने देश के लिए भी खेले हैं। वो चाहे भारत के ईशान किशन हों या फिर इंग्लैंड के सैम करन हों। भारत के खिलाड़ियों को तो मौका दिया ही है आईपीएल ने बल्कि इसमें विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। तो आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि कौन है आईपीएल का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज।

आईपीएल में नंबर 1 बल्लेबाज कौन है?

जहा विश्व भर के बल्लेबाज खेलते हो वहा नंबर एक होना अपने आप में फॉर्म और काबिलियत को दिखता है। और उसमे सबसे बड़ा नाम आता है विराट कोहली का। ये बात हम नहीं बल्कि कोहली के आईपीएल रिकॉर्ड बता रहे हैं। आइये जानते हैं कि क्यों कोहली आईपीएल में नंबर एक हैं :

1: पहली बार आईपीएल 2008 में खेला गया था और अब 2024 का संस्करण शुरू होने वाला है। तब से लेकर आज तक कोहली आरसीबी के हिस्सा रहे हैं। न उन्होंने उस टीम को छोड़ा न उस टीम ने उनको।

2: अब तक विराट प्रदर्शन करते आ रहे कोहली ने आईपीएल में 237 मैच खेले हैं और उन मैचों में 229 बार वो बल्लेबाजी करने उतरे हैं।

3: 237 मैच की 229 पारियों में विराट ने 7263 रन बनाए हैं। और वो एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने रनों के मामले में सबसे ज्यादा का आंकड़ा छुवा है यानी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन उनके नाम है। 

4: विराट न सिर्फ रनों के मामले में सबसे आगे हैं बल्कि आईपीएल में सबसे ज्यादा 7 शतक उन्ही के नाम दर्ज है।

5: आईपीएल में 50 अर्धशतक लगा चुके कोहली के पास आईपीएल में 10 हजारी बनने का अच्छा मौका होगा।

6: अब तक इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 643 चौके और 234 छक्के लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 130.02 का रहा है।

आईपीएल में नंबर 1 बल्लेबाज कौन है? | विदेशी खिलाड़ी

  • अब तक आपने जाना की आईपीएल का नंबर एक बल्लेबाज कौन है लेकिन अगर बात किया जाए की वो विदेशी खिलाड़ी कौन है जिसको नंबर के बल्लेबाज के रूप में देखा जाए तो ये जानकारी निचे दी गई है। 
  • जैसा को पहले ही बता दिया गया है की विराट के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन दर्ज है और उनके बाद भारत के ही शिखर धवन दूसरे स्थान पर हैं जो विराट के बाद हैं।
  • वही ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर का बल्ला भी आईपीएल में अलग तरह से गरजता है तभी तो वो तीसरे और विदेशी खिलाड़ियों में पहले बल्लेबाज हैं जो नंबर के बल्लेबाज में देखे जा रहे हैं।
  • इस खिलाड़ी ने अपना आईपीएल कैरियर 2009 में शुरू किया था। और देखते ही देखते 176 मैच के 176 पारियों में 6397 रन बना डाले हैं। 
  • जिसमे 4 शतक और 61 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 646 चौके वही 226 छक्के भी लगाए हैं।

आईपीएल में नंबर 1 बल्लेबाज कौन है पर समापन विचार

आईपीएल में नंबर 1 बल्लेबाज कौन है (Who is the number 1 batsman in IPL) इसका जवाब सही तरीके से आपको इस लेख में दे दिया गया है। इसमें हमने ये भी बताया है कि विदेशी बल्लेबाज जिसे विराट के बाद नंबर के माना जा सकता है। ऐसी जानकारी आपको सिर्फ Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स से ही मिल सकती है क्योकि यहाँ आपके सामने कोई भी रिकॉर्ड एक अच्छे रिसर्च के बाद ही आपके सामने रखा जाता है।


Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !