RR VS PBKS prediction : प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए उतरेंगी राजस्थान और पंजाब

RR VS PBKS prediction : आईपीएल सीजन 2023 की प्लेऑफ की लड़ाई में कई टीमों की उम्मीदे दूसरी टीमों पे भी टिकी हुई है। उसी में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम भी शामिल है। दोनों ही टीमों में से जो भी टीम इस मुकाबले को हारती है तो उसका सफर वही ख़त्म हो जाएगा इस सीजन का। 

लेकिन अगर जो जीतेगा उसको हो सकता है किस्मत का साथ मिले और वो प्लेऑफ में पहुंच जाए। मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में शाम 7:30 बजे 19 मई को खेला जाना है। 

RR VS PBKS prediction : अच्छे आगाज के बाद लड़खड़ाई राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स शुरुआती मुकाबलों को जीत कर कई दिनों तक पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज थी। लेकिन अंतिम पांच मुकाबलों में से टीम को चार हार मिला है। अचानक ख़राब प्रदर्शन के बाद टीम आज छठवे स्थान पे है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना ना के बराबर ही है। 

युवा बल्लेबाज जयशवाल की अच्छी बल्लेबाजी और जरूरत पे संजू की अच्छी पारी ने कई बार टीम को जीताया लेकिन इन दो बल्लेबाजों के आलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाया। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल का साथ देने वाला कोई अच्छा गेंदबाज नहीं है। अब देखना ये होगा की किस्मत इस टीम का साथ देती है या नहीं।  तो आइये राजस्थान के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

RR VS PBKS prediction : राजस्थान के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर


खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

संजू सैमसन

151

3886

जोस बटलर

95

3223

यशसवी जायसवाल

36

1122

RR VS PBKS prediction : राजस्थान के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

युजवेन्द्र चहल

144

187

रविचंद्रन अश्विन

197

171

ट्रेंट बोल्ट

87

104

RR VS PBKS prediction : प्लेऑफ के दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है पंजाब


सीजन का आगाज दो जीत के साथ करने वाली पंजाब किंग्स आज प्लेऑफ के दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। बीच मैचों में कप्तान शिखर धवन का चोट के वजह से बाहर होना टीम के लिए घातक साबित हुआ है। लेकिन पंजाब ने कई युवा खिलाड़ियों के सहारे कई शानदार जीत दर्ज किये। 

अब भी वो प्लेऑफ में पहुंच सकते है अगर ऊपर की टीमों का समीकरण बिगड़ा तो। अब देखना ये होगा की राजस्थान के खिलाफ वो क्या करते है अपने होम ग्राउंड पे। तो आइये पंजाब के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।
RR VS PBKS prediction : पंजाब के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

शिखर धवन

215

6600

प्रभसिमरन सिंह

18

398

जितेश शर्मा

24

499

RR VS PBKS prediction : पंजाब के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

कगिसो रबाडा

67

104

अर्शदीप सिंह

49

56

राहुल चाहर

67

64

अगर आंकड़ों पे नजर डाला जाए तो पंजाब किंग्स से थोड़ी आगे दिखती है राजस्थान रॉयल्स क्योकि दोनों के बीच अभी तक कुल 24 मुकाबले हुए हैं जिसमे 14  मुकाबलों में राजस्थान ने जीत दर्ज किया है और बाकी के 10 पंजाब किंग्स के नाम रहा है।
अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको योलो 247 (Yolo247) पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

RR VS PBKS prediction FAQs :

1: पंजाब किंग्स के तरफ से किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं इस सीजन में ?
पंजाब के तरफ से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 12 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किया है। 

2: राजस्थान रॉयल्स के तरफ से किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं इस सीजन में ?
राजस्थान के तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 13 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किया है। 
Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !