RCB VS DC Prediction : दिल्ली के सामने आरसीबी की चुनौती

RCB VS DC prediction : इस सीजन का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। अब एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होंगी। एक तरफ जहा आरसीबी अपने बल्लेबाजों के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो रही है तो दूसरी तरफ दिल्ली की टीम लगातार हार से परेशान है। अब देखना ये होगा कि आरसीबी और दिल्ली की टीम में से बाजी कौन मारता है।

ये मुकाबला  बेंगलुरु के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 15 अप्रैल को शाम 3:30 बजे खेला जाएगा।

RCB VS DC prediction : पिछला दो मुकाबला हारने के बाद वापसी करना चाहेगा आरसीबी 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक अच्छी टीम है और इस सीजन उसने प्रदर्शन भी अच्छा किया है। लेकिन उसके हाथ हार नसीब हुआ है। पिछले मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने 200+ रन बनाए लेकिन फिर भी उसके हाथ उसी के घरेलू मैदान पर हार मिला। क्योकि  बैंगलोर के गेंदबाज रन को रोक नहीं पा रहे हैं। 

अब जब मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा तो कही ना कही आरसीबी के गेंदबाज दबाव महसूस करेंगे।उन्हें किसी भी हाल में रन रोकने की जरूरत होगी। इस टीम के बल्लेबाज अपना काम बखूबी निभा रहे  हैं लेकिन गेंदबाज अभी तक असफल रहें हैं। तो आइये आरसीबी के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

RCB VS DC prediction : आरसीबी के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

विराट कोहली

226

6788

फाफ डु प्लेसिस

119

3578

दिनेश कार्तिक

232

4386

RCB VS DC prediction : आरसीबी के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

मोहम्मद सिराज

68

64

हर्षल पटेल

81

101

वेन पार्नेल

27

29

RCB VS DC prediction : दिल्ली अभी तक इस सीजन में रही है असफल

ऋषभ पंत के आईपीएल से बाहर हो जाने कारण दिल्ली कैपिटल्स को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कैपिटल्स ने अभी तक जैसा प्रदर्शन किया है वो निराश करने वाला ही रहा है। ना तो इस टीम के बल्लेबाज चल रहे है और नाही गेंदबाज। तो इस टीम को चुनौती सबसे ज्यादा है। अगर बेंगलुरु से दिल्ली को जीत चाहिए तो उसे आरसीबी के बल्लेबाजों को रोकना होगा क्योकि विराट सहित फाफ और मैक्सवेल भी प्रचंड फॉर्म में हैं। 

अब देखना ये होगा कि दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन आरसीबी के खिलाफ कैसा रहता है। तो आइये दिल्ली के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

RCB VS DC prediction : दिल्ली के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

डेविड वार्नर

166

6090

पृथ्वी शॉ

67

1622

मनीष पांडेय

162

3674

RCB VS DC prediction : दिल्ली के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

मुकेश कुमार

04

04

अक्षर पटेल

126

102

कुलदीप यादव

63

63

अंत में अगर बात करें कि इस मुकाबले को कौन जीत सकता है तो रिकॉर्ड और इस साल के प्रदर्शन से आरसीबी भारी पड़ती नजर आ रही है दिल्ली पे। अभी तक बेंगलुरु और दिल्ली के बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं। जिसमे से आरसीबी ने 18 मैच जीता है। 10 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किया है,वहीं एक मैच टाई रहा है। अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

RCB VS DC prediction FAQs: 

1: आरसीबी और दिल्ली में अभी तक कितने मैच हुए है और कौन सी टीम ने कितना मैच जीता है?

दोनों टीमें आपस में 29 बार टकराई हैं जिसमे से आरसीबी ने 18 और दिल्ली ने 10 मैच अपने  नाम किया है,एक मैच टाई रहा है। 

2: आरसीबी अपना पिछला दोनों मैच किस टीम के खिलाफ हारी है?

आरसीबी अपना पिछला दोनों मुकाबला केकेआर और लखनऊ से हारी है। 

3: आरसीबी ने किसे हरा के सीजन का आगाज किया था?

आरसीबी ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हरा कर सीजन का आगाज किया था। 


Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !