जानिए कैसा रहा है सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम का T20 रिकॉर्ड्स

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम T20 (Sir Vivian Richards Stadium T20) : विश्व में कई ऐसे स्टेडियम है जो किसी महान खिलाड़ी के नाम पर बना हुआ है। उसी में से एक है सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम जो सर विवियन रिचर्ड्स के नाम पर बना है। ये वेस्टइंडीज के नार्थ साउंड में स्थित है और बहुत ही खूबसूरत मैदान है।

ये 2006 में बन के तैयार हुआ था और 2007 के वर्ल्ड कप के कई मैचों की मेजबाजी भी इस मैदान को दिया गया था। इस खूबसरत मैदान का रिकॉर्ड अब तक कैसा रहा है इसकी जानकारी आपको इस लेख में विस्तार से बताया जाएगा। आप को इस स्टेडियम के बारे में जानकारी चाहिए तो आपको कही और जाने की जरूरत नहीं है बल्कि अंत तक इस लेख से बने रहिये।

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में कितने मैच खेले गए हैं इसकी पूरी जानकारी तो दी ही गई है बल्कि इसके आलावा ये भी बताया गया है की वो कौन से बल्लेबाज और गेंदबाज हैं जिन्होंने यहाँ सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। तो आइये इसको समझने का प्रयास करते हैं।

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम T20 : महत्वपूर्ण जानकारी

1:- सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम 2006 में बन के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए तैयार हो गया था। और 2007 में वर्ल्ड कप के कई मैच भी यहाँ खेले गए थे।

2:- इस स्टेडियम में अभी तक 12 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो मैच अपने नाम किया है। तो वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने चार मैच अपने नाम किया है।

3:- विवियन रिचर्ड्स के इस स्टेडयम में अभी तक कुल 37 वनडे मैच खेले जा चुके हैं,जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 17 तो वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 19 मैच जीते हैं।

4:- इस मैदान पर काई बेहतरीन टी-20 के मैच खेले गए हैं। यहाँ कुल अभी तक 20 टी-20 मुकाबले हुए हैं। जहा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 तो वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं।

Read More:- जानिए कैसा रहा है प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना का टी20 रिकॉर्ड्स

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम T20 के रिकॉर्ड

अब तक आपने जाना की मैदान में कितने टेस्ट मैच,वनडे और टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। लेकिन अब आपको बताने वाले हैं की इस मैदान पर खेले गए टी-20 मुकाबलों में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाया है और किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। साथ ही ये भी बताएँगे की इस स्टेडियम में आगे होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के कितने मैच खेले जाने हैं।

टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज


खिलाड़ी

देश

मैच

रन

मार्क टेलर

बहामास

3

171

अलेक्जेंडर फर्ग्यूसन

अर्जेंटीना

5

126

ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज

4

122

पी बैरन

अर्जेंटीना

5

121

आर एस्कोबर

अर्जेंटीना

5

117


टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाज

देश

मैच

विकेट

एच फेनेल

अर्जेंटीना

5

11

डी हेइलिगर

कनाडा

2

7

टी रॉसी

अर्जेंटीना

5

6

आर जे ट्रॉट

बरमुडा

2

6

जे बोथा

दक्षिण अफ्रीका

2

5


स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मैच

दिन

तारीख

मुकाबला

रविवार

9 जून 2024

ओमान बनाम स्कॉटलैंड

मंगलवार

11 जून 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया

गुरुवार

13 जून 2024

इंग्लैंड बनाम ओमान

शनिवार

15 जून 2024

नामीबिया बनाम इंग्लैंड

बुधवार

19 जून 2024

2 बनाम डी1

गुरुवार

20 जून 2024

बी2 बनाम डी2

शनिवार

22 जून 2024

1 बनाम डी2

रविवार

23 जून 2024


सी2 बनाम डी10


सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम t20 रिकॉर्ड्स पर आखरी विचार

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम T20 (Sir Vivian Richards Stadium T20) का रिकॉर्ड कैसा है। इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा क्योकि यहाँ हमने इस मैदान के बारे में विस्तार से सबकुछ बताया है। साथ ही उन बल्लेबाज और गेंदबाजों के बारे में भी जिक्र किया गया है जिन्होंने इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। अधिक जानकारी के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स भी पढ़ सकते हैं।

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम T20 (Sir Vivian Richards Stadium T20) FAQs :

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अब तक कुल 20 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं।

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में टी-20 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 165/3 है जो दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया गया था।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !