SRH VS PBKS Prediction : क्या हैदराबाद रोक पाएगा पंजाब का विजयरथ ?

SRH VS PBKS Prediction : आईपीएल सीजन 2023 के एक अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स आमने सामने होंगे। एक तरफ मजबूत दिख रही पंजाब किंग्स होगी जो अभी तक अपने शुरूआती दोनों मुकाबले जीत चुकी है। तो दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम होगी जिसका प्रदर्शन कुछ उतना खास नहीं रहा है। 

ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय  स्टेडियम में 9 अप्रैल को 7:30 PM खेला जाएगा। देखना ये होगा कि हैदराबाद की टीम कैसे पंजाब के चुनौती से पार पाती है। शिखर धवन के कप्तानी में पंजाब किंग्स काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। तो दूसरी तरफ हैदराबाद का प्रदर्शन मिला जुला रहा है।

SRH VS PBKS Prediction : एडेन मार्करम के वापसी से मजबूत होगी हैदराबाद 

अपने नेशनल ड्यूटी के वजह से एडेन मार्करम पहले मैच में टीम से नहीं जुड़ पाए थे लेकिन उन्होंने दूसरा मुकाबला लखनऊ के खिलाफ खेला था। उनके आ जाने से हैदराबाद की टीम कही ना कही मजबूत हुई है। कप्तानी सहित एडेन मार्करम अपने विष्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। 

उनको पता है कि कैसे कब गेंदबाजों को लगाना है और कैसे बल्लेबाजों पे अंकुश लगाना है। तो उनसे काफी उम्मीदे है तभी हैदराबाद की कप्तानी मार्करम को सौपी गई थी। हैदराबाद की टीम ने सीजन का आगाज हार के साथ किया था। अब देखना है कि पंजाब के खिलाफ उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। 

SRH VS PBKS Prediction : हैदराबाद के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

मयंक अग्रवाल

114

2354

राहुल त्रिपाठी

77

1798

ऐडन मार्करम

20

527

SRH VS PBKS Prediction : हैदराबाद के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

भुवनेश्वर कुमार

147

154

टी नटराजन

36

40

उमरान मलिक

18

25

SRH VS PBKS Prediction : पंजाब को रोकना होगा मुश्किल 

पंजाब किंग्स ने जिस तरह से इस सीजन की शुरुआत की है वो वाकई में तारीफ करने के योग्य है। कप्तान शिखर धवन खुद फ्रंट से टीम को लीड कर रहे हैं और अपने बल्ले से रनो का अम्बार लगा रहे हैं। तो उनके साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी शिमरन सिंह बखूबी निभा रहे हैं। जितेश शर्मा को भी जब मौका मिला है उन्होंने फटाफट रन बनाए हैं। तो गेंदबाज भी अपना योगदान देने से पीछे नहीं रहे हैं। 

अर्शदीप सिंह लगातार विकेट चटका कर विरोधियो की कमर तोड़ रहे हैं। तो नेथन एलिस भी पीछे नही हैं,उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 4 विकेट चटकाए थे। तो अब देखना ये होगा की पंजाब यही फॉर्म हैदराबाद के खिलाफ भी जारी रख पाती है या नहीं।

SRH VS PBKS Prediction : पंजाब के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

शिखर धवन

208

6370

भानुका राजपक्षे

11

257

लियाम लिविंगस्टोन

23

549

SRH VS PBKS Prediction : पंजाब के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

कगिसो रबाडा

63

99

अर्शदीप सिंह

39

44

राहुल चाहर

57

58

अंत में देखा जाए तो रिकॉर्ड फिलहाल हैदराबाद के साथ है क्योकि अभी तक दोनों के बीच 20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमे से कि हैदराबाद ने 13 बार पंजाब को हराया है। तो देखना होगा कि इस मुकाबले में क्या पंजाब हैदराबाद पे भारी पड़ती है या नहीं। अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

SRH VS PBKS Prediction FAQS : 

1: दोनों टीमों के बीच कितने मुकाबले हुए हैं और कौन ज्यादा मुकाबला जीता है?

दोनों के बीच कुल 20 मैच खेले गए हैं जिसमे से हैदराबाद ने 13 बार पंजाब को पस्त किया है।

2: पंजाब किंग्स ने इस सीजन के शुरूआती दोनों मुकाबले किस टीम के खिलाफ जीते हैं ?

पंजाब ने अपने पहले मुकाबले में केकेआर को तो दूसरे मुकाबले में राजस्थान को पटखनी दी थी। 

3: पंजाब किंग्स और हैदराबाद ने कितनी बार आईपीएल ट्रॉफी जीता है ?

जहा हैदराबाद ने दो बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया है तो वही पंजाब अभी तक असफल रही है ट्रॉफी जीतने में। 

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !