श्रीलंका क्रिकेट टीम का T20 वर्ल्ड कप को लेकर ऐलान

श्रीलंका क्रिकेट टीम T20 (Sri Lanka Cricket Team T20) : क्रिकेट की बेहतरीन टीमों की बात होती है तो उसमे श्रीलंका का नाम भी आता है लेकिन कुछ खिलाड़ियों के सन्यास ले लेने के बाद से इस टीम का रूतबा वर्ल्ड क्रिकेट में घटा है लेकिन जो भी युवा खिलाड़ी आय है वो लगातार बेहतर प्रदर्शन करके इस टीम को वही लाकर खड़ा करने के प्रयास में लगे हुए हैं।

अगर टी-20 फॉर्मेट की बात की जाए तो 2014 में श्रीलंका ने ट्रॉफी जीत कर परचम लहराया था। लेकिन उसके बाद से अभी तक इस टीम का हाथ खाली है। इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्से ले रही है और श्रीलंका के सामने चुनौती रहने वाला है की वो बाकी की टीमों को पठखनी देते हुए ट्रॉफी तक पहुंचे। लेकिन ये कतई आसान नहीं रहने वाला है इस टीम के लिए क्योकि भारत,इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया,न्यजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका टीम भी इस टूर्नामेंट की हिस्सा होंगी। आइये जानते हैं कि वर्ल्ड कप के लिए इस टीम में किसको मौका दिया गया है और कब किसके साथ इनका मैच होना है।

श्रीलंका क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए

1- बल्लेबाज- चरिथ असलंका,पथुम निसांका,कामिंदु मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा

2- ऑल राउंडर- वानिंदु हसरंगा (कप्तान),एंजेलो मैथ्यूज,धनंजय डी सिल्वा और दासुन शनाका

3- विकेटकीपर- कुसल मेंडिस

4- गेंदबाज- महीश तीक्ष्णा,दुनिथ वेल्लागे,दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका

5- र‍िजर्व- असिथा फर्नांडो, विजयकांत वियास्कंथ, भानुका राजपक्षे और जेनिथ लियानागे

Read More:- अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का T20 वर्ल्ड कप को लेकर ऐलान

श्रीलंका क्रिकेट टीम T20 : इनपे रहेंगी नजरे

  1. कुसल मेंडिस : अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए प्रचलित कुसल मेंडिस से श्रीलंका को इस बार आस लगा होगा क्योकि ये बल्लेबाज किसी भी परिस्थिति में गेयर बदलने की हिम्मत रखता है। ये एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
  2. वानिंदु हसरंगा : श्रीलंका की कप्तानी की जिम्मेदारी वानिंदु हसरंगा के ऊपर सौपी गई है। वो इस टीम के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर भी हैं। अपने स्पिन के दम पर मैच तो पलटते ही हैं बल्कि बल्लेबाजी में भी रन बनाकर टीम के लिए उपयोगी साबित होते हैं।
  3. दासुन शनाका : टीम का एक और हरफनमौला खिलाड़ी दासुन शनाका से भी श्रीलंका को काफी उम्मीदे रहने वाली है क्योकि वो भी एक बेहतरीन गेंदबाज के साथ-साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। पूर्व में वो इस टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।
  4. मथीशा पथिराना : गेंदबाजी की बागडोर तेज गेंदबाज और लिटिल मलिंगा मथीशा पथिराना के हाथों में होगी क्योकि इस गेंदबाज ने अभी तक शानदार प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। आईपीएल में इनका प्रदर्शन इस साल बेहतरीन रहा था।

श्रीलंका क्रिकेट टीम का T20 टाइम टेबल

तारीख

मुकाबला

जगह

3 जून 2024

श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका

न्यूयॉर्क

7 जून 2024

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

डलास

11 जून 2024

श्रीलंका बनाम नेपाल

फ्लोरिडा

16 जून 2024

श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स

सेंट लूसिया


श्रीलंका क्रिकेट टीम T20 पर आखरी विचार

श्रीलंका क्रिकेट टीम T20 (Sri Lanka Cricket Team T20) में कैसी दिखने वाली है और इस टीम में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किसको-किसको मौका दिया गया है इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में दिया गया है। अगर आप किसी दूसरे टीम के बारे में यही जानकारी चाहते हैं तो की उसके टीम में वर्ल्ड कप में कौन रहने वाला है तो उसकी पूरी जानकारी आपको Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा। क्योकि यहाँ हर एक जानकारी बहुत ही आसान भाषा में बताया जाता है।

श्रीलंका क्रिकेट टीम T20 (Sri Lanka Cricket Team T20) FAQs :

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग मुकाबलों मे श्रीलंका का सामना साउथ अफ्रीका,बांग्लादेश,नेपाल और नीदरलैंड्स से होना है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए श्रीलंका की कप्तानी वानिंदु हसरंगा को सौपी गई है।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !