वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का T20 वर्ल्ड कप को लेकर ऐलान

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी T20 (West Indies cricket team players T20) : वेस्टइंडीज की टीम वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी जिसका मलाल वेस्टइंडीज से ज्यादा किसी को नहीं होगा। एक समय था जब इस टीम की क्रिकेट में तूती बोलती थी लेकिन एक समय आज है जब टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर पा रही।

समय बदलते देर नहीं लगता है और अब समय है टी-20 वर्ल्ड कप जो दो जून से शुरू होने वाला है। और इस वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी दावेदार वेस्टइंडीज की टीम को माना जा रहा है। क्योकि इस फॉर्मेट के लिए इस टीम के पास एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच पलटने का दम-ख़म रखते हैं। और उसके लिए इस टीम की घोषणा कर दी गई है।

वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज की टीम में किसको मौका मिला है और किसको टीम से बाहर रखा गया है। इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को आपको अंत तक पढ़ना होगा। क्योकि इसी लेख में वेस्टइंडीज टीम के बारे मे विस्तार पूर्वक सारी जानकारी दी गई है। तो आइये जानते हैं कि किन खिलाड़ियों के दम पर वेस्टइंडीज को टी-20 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप के लिए

1- बल्लेबाज- रोवमैन पॉवेल (कप्तान),शिमरन हेटमायर,ब्रैंडन किंग और शेरफेन रदरफोर्ड

2- ऑल राउंडर- रोस्टन चेज,आंद्रे रसेल और जेसन होल्डर

3- विकेटकीपर- जॉनसन चार्ल्स,निकलस पूरन और शाई होप

4- गेंदबाज- अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान),शमर जोसेफ,रोमारियो शेफर्ड,अकील होसेन और गुडाकेश मोती

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी T20 में जिनपे रहेंगी नजरे

  • आंद्रे रसेल- आंद्रे रसेल का अगर मसल पावर आईपीएल की तरफ टी-20 वर्ल्ड कप में चल गया तो वेस्टइंडीज को जीतने से कोई नहीं रोक पाएगा क्योकि ये एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो लम्बे-लम्बे छक्के तो लगाते ही हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी से विकेट भी चटकाते हैं।
  • निकलस पूरन- वेस्टइंडीज के इस विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में कौन नहीं जानता है। जिन्होंने कई फसे हुए मैच को अकेले दम पर निकाला है। ये वो बल्लेबाज हैं जो अपनी विस्फोटक पारियों के लिए जाने जाते हैं।
  • शिमरन हेटमायर- आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेल कर अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिमरन हेटमायर पर भी सबकी निगाहें टिकी रहेंगी क्योकि वो अपने फिनिशिंग टच के लिए जाने जाते हैं।
  • अल्जारी जोसेफ- गेंदबाजी की जिम्मेदारी अल्जारी जोसेफ पर रहेगी जिन्हे टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी T20 : टाइम टेबल

तारीख

मुकाबला

जगह

2 जून 2024

वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी

गुयाना

8 जून 2024

वेस्टइंडीज बनाम युगांडा

गुयाना

12 जून 2024

वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड

त्रिनिदाद

17 जून 2024

वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान सेंट

लूसिया


आखरी विचार

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी T20 (West Indies cricket team players T20) में कौन-कौन रहने वाला है। इसकी जानकारी आपको इस लेख में दे दी गई है। अगर वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट को जीतने में सफल साबित होता है तो वो सबसे ज्यादा तीन बार जीतने वाला देश बन जाएगा। सबसे बड़ी बात की टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज में ही किया जा रहा है जिसका फायदा इस टीम को मिलने वाला है। अधिक जानकारी के लिए आप Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी T20 (West Indies cricket team players T20) FAQs :

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग मुकाबलों मे वेस्टइंडीज पापुआ न्यू गिनी,युगांडा,न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से भिड़ेगा।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज की कप्तानी रोवमैन पॉवेल को सौपी गई है।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !