वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 का पूरा रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 (West Indies vs South Africa T20) : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भले ही अभी के समय में टेस्ट और वनडे में बहुत पीछे रह गई है। लेकिन टी-20 में इस टीम का जवाब नहीं है। फटाफट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के एक-एक खिलाड़ियों का योगदान देखने लायक होता है। वही दूसरी तरफ अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम की बात की जाए तो इस टीम ने हमेसा से आईसीसी टूर्नामेंट में निराश किया है।

पहली बार जब टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में खेला जा रहा था तब दक्षिण अफ्रीका में ही खेला गया था। जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हरा कर पहले ही टी-20 वर्ल्ड कप पर महेंन्द्र सिंह धोनी के कप्तानी में परचम लहराया था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका अपने ही देश में इस टूर्नामेंट को नहीं जीत पाया था।

वेस्टइंडीज वो टीम है जिसने दो बार टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल साबित हुई है। पहली बार इस टीम ने 2012 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। वही दूसरी बार 2016 में जब टूर्नामेंट का आयोजन भारत में किया गया था। आज हम इस लेख में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए सभी टी-20 मैचों के बारे में जानेंगे और समझेंगे की कौन से टीम किसपे भारी रही है।

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

1:- वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2007 से टी-20 मैच खेला जा रहा है। और अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं। भले ही दक्षिण अफ्रीका ने ज्यादा मैच जीता है लेकिन दो बार वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है।

2:- दक्षिण अफ्रीका ने जहा 11 मुकाबलों में वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम को पटखनी दी है तो वही वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को आठ मुकाबलों में शिकस्त दिया है।

3:- वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक भी टी-20 मैच ऐसा नहीं रहा है जो बिना किसी नतीजे का या फिर टाई रहा हो।

4:- वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच जितने भी टी-20 मुकाबले हुए उसमे दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिला है।

Read More:- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड टी20 का पूरा रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20

मैच

वेस्टइंडीज जीता

दक्षिण अफ्रीका जीता

टाई

रिजल्ट नहीं

19

8

11

0

0


वेस्टइंडीज के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

क्रिस गेल

12

375

1

2

117

इविन लुईस

6

234

0

3

71

लेंडल सिमंस

6

214

0

1

77

जॉनसन चार्ल्स

4

178

1

0

118

कीरोन पोलार्ड

12

172

0

1

51*


दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज वेस्टइंडीज के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

रन

शतक

अर्धशतक

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

क्विंटन डी कॉक

9

423

1

3

100

रीजा हेंड्रिक्स

10

343

0

2

83

एडेन मार्कराम

7

251

0

2

70

डेविड मिलर

13

226

0

0

48

फाफ डू प्लेसिस

3

166

1

0

119


वेस्टइंडीज के गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

ड्वेन ब्रावो

16

15

4/19

जेरोम टेलर

5

12

3/6

ओबेद मकॉय

5

9

4/22

जेसन होल्डर

7

7

2/40

आंद्रे रसेल

10

7

2/28


दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज वेस्टइंडीज के सामने टी-20 में

खिलाड़ी

मैच

विकेट

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

कगिसो रबाडा

10

11

3/37

वेन पार्नेल

6

10

4/13

डेविड विसे

4

10

5/23

एनरिक नॉर्टजे

7

8

2/29

तबरेज़ शम्सी

8

8

2/13

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 पर आखरी विचार

संभवतः आप सबको वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 (West Indies vs South Africa T20) रिकॉर्ड अब तक कैसा है। इसकी जानकारी इस लेख को पढ़ने के बाद मिल चुकी होगी। अगर अन्य किसी टीम के हेड टू हेड मुकाबलों के बारे में जानना चाहते हैं तो Yolo247 (योलो247) के ब्लॉग्स पढ़ कर भी जानकारी हासिल किया जा सकता है क्योकि यहाँ हर एक टीम के बारे में जानकारी उपलब्ध है।

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 (West Indies vs South Africa T20) FAQs :

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 में सबसे ज्यादा रन दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के नाम दर्ज है। उन्होंने 9 मैच में 423 रन बनाए हैं।

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 में सबसे ज्यादा विकेट वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने 16 मैचों में 15 विकेट लिए हैं।

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !